मरीजो को राहत देने के लिए बिजौली भेजी मलेरिया विभाग की टीम

जागरण संवाददाता इटावा इस समय जिले के ग्रामीण अंचलों में भी वायरल बुखार व डेंगू से मरीजों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 05:56 PM (IST)
मरीजो को राहत देने के लिए बिजौली भेजी मलेरिया विभाग की टीम
मरीजो को राहत देने के लिए बिजौली भेजी मलेरिया विभाग की टीम

जागरण संवाददाता, इटावा : इस समय जिले के ग्रामीण अंचलों में भी वायरल बुखार व डेंगू से मरीजों को राहत नहीं मिल रही है। सीएमओ डा. भगवानदास के निर्देश पर मलेरिया विभाग की टीम ने मरीजों को बीमारी से राहत देने के लिए बिजौली में कैप लगा कर जहां मच्छररोधी दवा का छिड़काव कराया। वहीं 31 मरीजों की स्लाइड बनाई गई।

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे ने बताया कि इससे पूर्व नोडल अधिकारी संक्रमण डा. महेश चंद्रा के नेतृत्व में एक मीटिग की गई। जिसमें मरीजों की स्लाइड बनाकर मच्छररोधी दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए।

आशीष कुमार राना के साथ एक टीम ने बिजौली का भ्रमण करके नालियां व गंदगी के ढेर पर दवा का छिड़काव करा दिया, जगदीश बाबू ने 31 मरीजों के स्लाइड बनाकर जांच नमूने लिए, 24 मरीजों को दवा देकर जब कूलर चेक किये तो 9 कूलरों में लार्वा पाया, जिसे नष्ट कराया गया। टीम ने घर-घर दस्तक देकर मरीजों की जांच की और दवा देकर सफाई रखने के सुझाव आम जनता को दिए।

chat bot
आपका साथी