मांगों को लेकर शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता इटावा माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने अपनी मांगों को लेकर कैंडल मार्च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:48 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:48 PM (IST)
मांगों को लेकर शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च
मांगों को लेकर शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता, इटावा : माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने अपनी मांगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा, जिला महामंत्री राजीव कुमार गोयल ने बताया कि शिक्षकों के विरुद्ध की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाईयों को लेकर शिक्षक समुदाय आंदोलन की राह पर चलने को विवश हैं।

उन्होंने बताया कि स्कूल खोलने का दो अगस्त का शासन का आदेश अव्यावहारिक है। शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाए, वित्तविहीन विद्यालयों में समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर वेतन समानता व सेवा शर्त लागू की जाएं। महंगाई भत्ते की कटौती को वापस किया जाए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष महेश बाबू यादव, उपेंद्र यादव, श्याम सिंह यादव, बाबूराम, दिनेश वर्मा, सुशील दीक्षित, सोबिना कुमारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी