शिक्षक अध्यापन कार्य निष्ठा के साथ करें

जागरण संवाददाता इटावा उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई व ब्लाक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:37 PM (IST)
शिक्षक अध्यापन कार्य निष्ठा के साथ करें
शिक्षक अध्यापन कार्य निष्ठा के साथ करें

जागरण संवाददाता, इटावा : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई व ब्लाक इकाइयों के साथ जिलाध्यक्ष संजय दुबे के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ से परिचय बैठक कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ ने कहा कि शिक्षक का कार्य अध्यापन करना है। वे अध्यापन कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करें। उनके वेतन एरियर आदि संबंधित समस्याओं को निस्तारित किया जाएगा। किसी की समस्या को लंबित नहीं रखा जाएगा।

जिलाध्यक्ष ने जनपदीय इकाई व ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों का परिचय कराया और बताया कि उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बेसिक शिक्षा परिषद का मान्यता प्राप्त संघ है और शिक्षकों की समस्याओं को सक्षम अधिकारियों व प्रदेश सरकार के समक्ष उठाता रहा है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव पाठक, मंडल उपाध्यक्ष रामजनम सिंह, मंडल महामंत्री डा. मंजुल चतुर्वेदी, जिला महामंत्री अहसान अहमद, जिला कोषाध्यक्ष मंजू यादव, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, संदीप भदौरिया, अमरपाल सिंह, राजेश जादौन, अच्युत त्रिपाठी, बृजेश तिवारी, अवनीश अवस्थी, पदम सिंह, राजेश चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी