22 हजार रिक्त पदों पर शिक्षकों की हो भर्ती

जागरण संवाददाता इटावा 22 हजार लीगल टीम के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग में 26 हज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:42 PM (IST)
22 हजार रिक्त पदों पर शिक्षकों की हो भर्ती
22 हजार रिक्त पदों पर शिक्षकों की हो भर्ती

जागरण संवाददाता, इटावा : 22 हजार लीगल टीम के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग में 26 हजार सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती किए जाने की मांग को लेकर सदर विधायक सरिता भदौरिया को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर टीम के अध्यक्ष विकास पुरवार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को एक लाख 37 हजार पदों को दो भागों में पूरा करने का आदेश दिया था। इनमें से अभी 26 हजार से अधिक पद खाली है। सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करना चाहिए जिससे अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नौकरी मिल सके।

उन्होंने कहा कि यह जनहित का निर्णय है, 21 जून से लखनऊ निदेशालय पर संगठन के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार चुनाव से पूर्व इन सभी पदों पर भर्ती करे। इस अवसर पर रश्मि पोरवाल, संजय दुबे, संजीव राजपूत, भारती दीक्षित, हिमांशु, अभय दीक्षित, मयंक पोरवाल, नीलेश यादव, शिखा पाल, विवेक द्विवेदी, आशीष वाजपेयी, अभय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी