दो लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य

जासं इटावा बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए की खुराक दी जानी अत्यंत आवश्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:53 PM (IST)
दो लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य
दो लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य

जासं, इटावा : बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए की खुराक दी जानी अत्यंत आवश्यक है। यह कहना है सीएमओ डा. भगवान दास का। बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू होने पर उन्होंने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस के माध्यम से जनपद में नौ माह से 5 वर्ष तक की आयु के 2,03,496 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सत्येंद्र यादव ने बताया विटामिन ए की कमी से बच्चों में आंखें कमजोर हो जाती हैं, जिसे विटामिन ए की खुराक पिलाकर रोका जा सकता है और अन्य गंभीर रोग से भी बचाव होता है। विटामिन ए के सेवन से शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि इस बार 9 माह से 1 वर्ष के 11,863 व 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के 1,91,633 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत जनपद के सभी ब्लाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उदी सीएचसी पर ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत ने इस अभियान की शुरुआत की। उदी चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा ने बताया कि आशा व आंगनवाड़ी द्वारा सुनिश्चित कार्ययोजना बनाकर बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा. अवधेश कुमार यादव, भाजपा नेता दिनेश भदौरिया, मुकेश राजपूत, डा. सीमा जादौन, कार्यक्रम प्रभारी प्रशांत शर्मा, दुर्गेश कुमार, प्रमोद यादव, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। महेवा में इस योजना का शुभारंभ ग्राम प्रधान कुमुद सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने बच्चों को दवा पिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. गौरव त्रिपाठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी