निलंबित कानूनगो पर मुकदमा दर्ज किया जाए

संवादसूत्र ऊसराहार ताखा में पशु शेड घोटाले और ताखा तहसील में घूसखोरी में निलंबित का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:18 PM (IST)
निलंबित कानूनगो पर मुकदमा दर्ज किया जाए
निलंबित कानूनगो पर मुकदमा दर्ज किया जाए

संवादसूत्र, ऊसराहार : ताखा में पशु शेड घोटाले और ताखा तहसील में घूसखोरी में निलंबित कानूनगो के मामले में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर आम आदमी पार्टी ने तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। बीडीओ ताखा पर भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी ताखा को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लहराकर धरना दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम किया जा रहा है ताखा में पशुशेड में कागजों पर पशुशेड बनाकर लाखों रुपये हड़प लिए गए्, कानूनगो सुखवीर चौधरी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है गरीब जनता का शोषण करके भ्रष्टाचार करने वालों पर सिर्फ निलंबन की कार्रवाई की गयी है। पशुशेड घोटाले और कानूनगो पर मुकदमा दर्ज किया जाए। मांगों का ज्ञापन पाकर एसडीएम ताखा सत्यप्रकाश ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि बीडीओ ताखा से जवाब तलब किया जाएगा और निलंबित कानूनगो की जांच जारी है। तब प्रदर्शनकारी शांत हुए, जिला सचिव मोहनीश कुमार, जसवंतनगर विधानसभा अध्यक्ष रामदत्त, प्रमोद कुमार, कौशल किशोर, सुभाष चंद्र, मोहम्मद अयूब, सत्यराम, दीपकराज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी