फर्राटा दौड़ में सूरज व शिवानी रहीं अव्वल

संवाद सहयोगी जसवंतनगर संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कुंजपुर का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 05:55 PM (IST)
फर्राटा दौड़ में सूरज व शिवानी रहीं अव्वल
फर्राटा दौड़ में सूरज व शिवानी रहीं अव्वल

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कुंजपुर का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैलोखर के प्रांगण में किया गया। जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सूरजपाल यूपीएस कैलोखर व बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवानी यूपीएस कैलोखर ने प्रथम स्थान पाया। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में यूपीएस कैलोखर विजेता व यूपीएस कुंजपुर टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस कैलोखर विजेता रही। इसी प्रकार प्राथमिक स्तर बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। नगर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसवंतनगर के प्रांगण में संकुल शिक्षक अरशद हुसैन की अध्यक्षता में ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के निर्देशन में हुई। जूनियर स्तर बालक वर्ग कबड्डी व खो-खो बालक वर्ग में यूपीएस जसवंतनगर विजेता, कन्या यूपीएस जसवंतनगर उपविजेता रही। कबड्डी बालिका में कन्या यूपीएस विजेता और यूपीएस जसवंतनगर उपविजेता रही। खो-खो बालिका में यूपीएस जसवंतनगर विजेता, कन्या जसवंतनगर उपविजेता रही। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में कम्पोजिट जसवंतनगर ने कन्या कम्पोजिट के बालकों को मात दी।

----------

खुशबू व खुशी दौड़ीं सबसे तेज

संवादसूत्र, ऊसराहार : विकास क्षेत्र ताखा के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के दीग संकुल की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक दीग के प्रांगण में हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ उपेंद्र कुमार भारती एवं ग्राम प्रधान कौशल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। फर्राटा दौड़ में खुशबू व खुशी सबसे तेज दौड़ीं। बकौली व दीग के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। विजेता खिलाड़ियों को जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक एवं जिला स्काउट शिक्षक अच्युत त्रिपाठी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताएं संकुल शिक्षक दिनेश चौधरी, विकास यादव, अजय कश्यप, सुधीर वर्मा के संयोजन में की गई। जूनियर स्तर बालिका कबड्डी में बकौली विजेता व दीग उपविजेता, बालक वर्ग में बकौली विजेता दीग उपविजेता, खो-खो जूनियर बालिका दीग विजेता, अमथरी उपविजेता, प्राथमिक स्तर खो-खो बालिका वर्ग अमथरी विजेता, दीग उपविजेता, प्राथमिक स्तर कबड्डी बकौली विजेता, जाफरपुरा उपविजेता, प्राथमिक स्तर कबड्डी बालिका वर्ग में बकौली विजेता, जाफरपुर उपविजेता, खो-खो बालक रौरा विजेता, भाऊपुरा उपविजेता, जूनियर खो-खो बकौली विजेता व दीग उपविजेता रही। समस्त प्रतियोगिताएं ब्लाक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर के निर्देशन में हुईं। प्रभात कुमार, सचिन प्रताप, आषुतोष, अमित, शशांक सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी