प्रधान पुत्र को धमकाते हुए निर्माण रोकने पर मुकदमा

संवादसूत्र ऊसराहार सरसईनावर में एससी प्रधान के पुत्र को दबंग ने निर्माण करने से रोक दिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:52 PM (IST)
प्रधान पुत्र को धमकाते हुए निर्माण रोकने पर मुकदमा
प्रधान पुत्र को धमकाते हुए निर्माण रोकने पर मुकदमा

संवादसूत्र, ऊसराहार : सरसईनावर में एससी प्रधान के पुत्र को दबंग ने निर्माण करने से रोक दिया। धमकी देते हुए कहा कि बिना उसकी आज्ञा के कार्य नहीं होगा। मामले में प्रधान ने दबंग के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

ताखा की सबसे बड़ी पंचायतों मे शामिल सरसईनावर ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति के प्रधान गंगाराम वाल्मीकि जिस जगह निर्माण शुरू करते हैं, तो पंचायत के कुछ दबंग दलाल किस्म के लोग काम नहीं करने देते हैं। लगातार धमकियों से तंग आकर ग्राम प्रधान ने अब मुकदमा दर्ज करा दिया है। उनके मुताबिक वह पंचायत में खंड़जे का निर्माण करा रहे थे, जिसे गांव में रहने वाले रफीक मोहम्मद ने गलत तथ्यों पर शिकायत कर काम रुकवा दिया। मामले की जांच की गई तो निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पाया गया। जिसके बाद फिर निर्माण शुरू कराया तो रफीक मोहम्मद मौके पर आ गया और उनके पुत्र राहुल व भतीजे को मारने की धमकी देते हुए कहा, बिना उसकी आज्ञा के कैसे काम शुरू कर दिया है। रफीक ने उसके पुत्र के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर देख लेने की धमकी भी दी। प्रधान का कहना है कि रफीक मोहम्मद व कुछ अन्य दलाल किस्म के लोग उन्हें हर जगह धमकाने आ जाते हैं। ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि पीड़ित प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी