घर बैठे मीटर रीडर को जमा करें बिजली का बिल

जागरण संवाददाता इटावा बकाया भुगतान को लेकर हांफ रहे विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:35 PM (IST)
घर बैठे मीटर रीडर को जमा करें बिजली का बिल
घर बैठे मीटर रीडर को जमा करें बिजली का बिल

जागरण संवाददाता, इटावा : बकाया भुगतान को लेकर हांफ रहे विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। अब उपभोक्ताओं को पैसा जमा करने के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। मीटर रीडर के माध्यम से घर बैठे भुगतान कर सकते हैं। मीटर रीडर पैसा लेने के बाद उन्हें रसीद भी देगा। विभागीय स्तर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। खंड कार्यालय एक के अंतर्गत कार्य करने वाले मीटर रीडरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो कुछ मीटर रीडर इस दिशा में काम करने लगे हैं। बकाया की वसूली व लाइन लास रोकने के लिए विद्युत विभाग से अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है। अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि बकायेदारों की बत्ती गुल करने के साथ-साथ विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। अब उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए घर बैठे भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। उपभोक्ता चाहें तो मीटर रीडिग के दौरान भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए विभाग ने मीटर रीडरों को अधिकृत कर दिया है। इससे न सिर्फ वह विभागीय कार्यालय के चक्कर से बच जाएंगे बल्कि त्वरित भुगतान करने से कर्ज के बोझ से मुक्त होंगे। अधिशासी अभियंता का कहना है कि यह निर्देश विभाग से पिछले माह आया था। मीटर रीडरों को इस संबंध में प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। इसमें मीटर रीडर को भी लाभ दिया जा रहा है। यानी वह जितनी अधिक वसूली करेंगे उनका उतना ही लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी