प्रतिभा में गीत व संगीत पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता इटावा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर कृषि अभियंत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी मह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 08:15 PM (IST)
प्रतिभा में गीत व संगीत पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं
प्रतिभा में गीत व संगीत पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता, इटावा: बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर कृषि अभियंत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं मत्स्य महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने संयुक्त रूप से प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी प्रतिभा-2020-21 का आयोजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न ब्रांचों में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने गीत व संगीत पर अपनी जोरदार प्रस्तुतियां दीं। फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डा. डीआर सिंह द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, रंगोली, वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसका अवलोकन कुलपति ने किया।

उन्होंने अपने संबोधन में इटावा परिसर का नाम रोशन करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और कहा कि इटावा परिसर में स्थित तीनों महाविद्यालयों को आगे बढ़ाने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। अधिष्ठाता डॉ. जेपी यादव को इसके लिए पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया। प्रतिभा-2020-21 के विजेता मिस्टर फ्रेशर प्रथम वर्ष फिसरीज साइंस के छात्र दिवाज्ञा, मिस फ्रेशर कृषि इंजीनियरिग की प्रथम वर्ष की छात्रा नायशा पटेल एवं वेस्ट परफॉरमेंस ऑफ दि प्रोग्राम इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिग की छात्रा सौम्या मिश्रा को दिया गया। कुलपति ने पुरस्कार वितरित किये। जेपी यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ. एनके शर्मा ने किया। सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. देवेंद्र सिंह ने अपनी देखरेख में कार्यक्रम संपन्न कराया। सीएस फेकेल्टी नीरजा शर्मा, प्रभारी हॉर्टिकल्चर सर्वेश वर्मा मौजूद रहे। महिमा, कृष्ण मोहन, अनिष्का, आलोक, आकृति, परिवंदर, प्रिया, सत्यम, प्रगति, दुर्गेश, अरीबा, शैलेंद्र, मानटूलेस, केसरनाथ ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, हिदी कविता, कॉमेडी इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

chat bot
आपका साथी