पोस्टर फाड़ने पर पथराव, फायरिग, चार घायल

संवाद सहयोगी भरथना ग्राम पाली खुर्द में प्रधान पद के दो उम्मीदवारों के समर्थकों में एक-दूसरे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:28 PM (IST)
पोस्टर फाड़ने पर पथराव, फायरिग, चार घायल
पोस्टर फाड़ने पर पथराव, फायरिग, चार घायल

संवाद सहयोगी, भरथना : ग्राम पाली खुर्द में प्रधान पद के दो उम्मीदवारों के समर्थकों में एक-दूसरे के पोस्टर फाड़ने को लेकर जमकर ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे चले। करीब पांच राउंड फायरिग से गांव में दहशत फैल गई। ईंट-पत्थर लगने से एक पक्ष का एक व्यक्ति तथा दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले को शांत कराकर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम पाली खुर्द निवासी शीग्रेश यादव ने बताया कि वह प्रधान पद की उम्मीदवार पत्नी के लिए अपने समर्थकों के साथ गुरुवार देर शाम गांव में प्रधानी के वोट मांग रहे थे। जैसे ही वे शाला मंदिर नारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल के समीप पहुंचे, तभी दूसरे पक्ष की ओर से अभद्रता के साथ-साथ ईंट-पत्थर लाठी-डंडे चलने लगे। इक्का-दुक्का फायरिग की आवाज आने लगी। अंधेरा होने के कारण जब तक कुछ समझ पाते तब तक भाई रामनरेश रघुराई तथा भतीजा संजू के चोटें आ गई। अचानक हुए इस विवाद से पूरे गांव में दहशत फैल गई। दूसरे पक्ष की ओर से श्याम बाबू उर्फ फौजी ने बताया कि वह प्रधान पद के लिए उम्मीदवार पुत्रवधु के लिए अपने सहयोगियों के साथ गांव में वोट मांग रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोगों द्वारा गांव की दीवारों पर चस्पा किए गये उनके पोस्टरों का फाड़ा जाने लगा। इसका विरोध करने पर नामजद लोगों ने ईंट-पत्थर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इससे राकेश कुमार पुत्र रामलखन के पैर में गंभीर चोट आ गई। साथ ही उनके एक अन्य साथी के भी चोट आ गई। दोनों पक्षों में विवाद की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ विजय सिंह, थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक, साम्हों चौकी प्रभारी गंगासागर ने ग्रामीणों से विवाद की जानकारी हासिल की। चौकी प्रभारी गंगासागर का कहना है कि फायरिग होने की बात ग्रामीणों द्वारा बतायी गई है, लेकिन मौके पर एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है। दोनों पक्षों में एक-दूसरे के पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद हुआ है। एक दिन पहले हुआ था हमला

भरथना : ग्राम पाली खुर्द में एक दिन पहले हुए विवाद के दौरान लाठी-डंडा, सरिया फरसा चलने से घायल हुए नगला चुन्नी निवासी विकास पुत्र दिनेश सिंह ने अपने ही ग्राम निवासी गजेंद्र सिंह, ब्रिजेंद्र पुत्रगण श्यामबाबू, पूर्व प्रधान श्यामबाबू पुत्र रज्ज्नलाल, रामबाबू पुत्र रज्जनलाल, विवेक पुत्र रामबाबू के खिलाफ मारपीट कर दांत तोड़ देने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मामला दर्ज होते ही श्यामबाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी