दो पक्षों में चली लाठी, पूर्व प्रधान सहित 12 गिरफ्तार

संवाद सहयोगी सैफई ग्राम तुलसीपुर में शनिवार की शाम दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:22 PM (IST)
दो पक्षों में चली लाठी, पूर्व प्रधान सहित 12 गिरफ्तार
दो पक्षों में चली लाठी, पूर्व प्रधान सहित 12 गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सैफई : ग्राम तुलसीपुर में शनिवार की शाम दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर लाठी-डंडे चलने से दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पूर्व प्रधान सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सैफई थाने में पूर्व प्रधान नासिर खां के पुत्र नौशाद खां निवासी ग्राम तुलसीपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि शनिवार की शाम करीब छह बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर थे, तभी पड़ोसी मोहम्मद एजाज खां उर्फ चांद बाबू पुत्र बदरूद्दीन व बदरुद्दीन खां, शमशुद्दीन पुत्रगण अलामत खां, दिलशाद खां पुत्र शमसुद्दीन खां, शमशाद खां पुत्र शहाबुद्दीन खान, नईम खां पुत्र सलीम खां घर में घुस आए और लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष से दिलशाद पुत्र शमशुद्दीन खां ने गांव के पूर्व प्रधान नासिर खान, निसार खां पुत्रगण सुबराती खां, नौशाद खां उर्फ मोहम्मद साहिल, एहसान खां, इरफान खां, इमरान खां पुत्रगण नासिर खां, राहुल खां पुत्र निसार खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों तरफ से धारा मुकदमा दर्ज कर दोनों तरफ के 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सतीश चंद यादव ने बताया कि मोहम्मद एजाज खां उर्फ चांद बाबू के पास से एक 315 बोर तमंचा व एक जिदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

--------

मेड़ के विवाद में एक परिवार के चार सदस्य घायल

जासं, इटावा : सहसों थाना क्षेत्र के ग्राम सिडौस में रविवार की सुबह खेत की मेड़ के विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को लाठी-डंडा से हमला करके घायल कर दिया गया। घटना की जानकारी स्वजन को मिली तो बीच-बचाव की कोशिश में वे भी घायल कर दिए गए। हमले में एक परिवार के चार लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में घायल दुर्योधन सिंह ने बताया कि शाम को सुनील सिंह पुत्र पान सिंह अपने खेत पर गए हुए थे, जहां पड़ोसी खेत वाले छोटे लाल उनकी खेत की मेड को काट रहे थे। इसी बात पर दोनों लोगों में कहासुनी हो गई, जिस पर छोटेलाल, उनके पिता पृथ्वीराज, हिटलर सिंह तथा मोहन सिंह द्वारा सुनील सिंह को मारपीट कर कर घायल कर दिया गया। इसकी सूचना पर जब सुनील के स्वजन बृजेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह, रामवीर सिंह पुत्र सुनील सिंह तथा जयवीर सिंह पुत्र सुनील सिंह पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश की छोटेलाल के स्वजन ने सुनील सिंह के स्वजन को भी लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से वार कर कर घायल कर दिया। इनमें सुनील कुमार को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। अन्य घायलों को चकरनगर सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। सुनील को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज सैफई रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी