नर्स दिवस तीन---कोविड वार्ड में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहीं स्टाफ नर्स

फोटो नं. 17 18 जासं इटावा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिगेल के जन्मदिवस पर 12 मई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:19 PM (IST)
नर्स दिवस तीन---कोविड वार्ड में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहीं स्टाफ नर्स
नर्स दिवस तीन---कोविड वार्ड में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहीं स्टाफ नर्स

फोटो नं. 17, 18 जासं, इटावा : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिगेल के जन्मदिवस पर 12 मई को मनाया जाता है। इन्हें आधुनिक नर्सिंग का जनक माना गया। नर्स स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मरीजों की देखभाल के लिए अपना जीवन समर्पित कर देती हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा में नर्स की भूमिका अग्रिम है। किसी भी चिकित्सा संस्थान के लिए नर्स रीढ़ की हड्डी होती है। महिला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक जाटव ने बताया कि वर्तमान स्थितियों में स्टाफ नर्स अच्छा कार्य कर रहा है। कोविड वार्ड में स्टाफ नर्स प्रीति मिश्रा व भोलाराम का कार्य सराहनीय है। कोविड वार्ड में सेवाएं दे रहीं प्रीति मिश्रा पिछले पांच वर्ष से जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बिना डरे कोविड वार्ड में मरीजों की देखभाल की और उनका ध्यान रखा। कोविड वार्ड में भर्ती कृष्ण गोपाल मिश्रा ने बताया कि प्रीति ने उनकी देखभाल बिल्कुल घर की तरह की और उनको मानसिक रूप से सबल बनाया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की भी कोविड वार्ड में ड्यूटी लगे, वह सावधानी बरतें और अपने मन में किसी भी तरह का डर न उत्पन्न होने दें। स्टाफ नर्स भोलाराम ने मरीजों की देखरेख में कोई कमी नहीं रखी। वह बिना किसी भय के निष्ठा पूर्वक अपना काम कर रहे हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने बिना भय के कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा की और उनके साथ आत्मीय संवाद कर उनको अकेलापन महसूस नहीं होने दिया। वह महामारी में बिना डरे अपना कार्य हिम्मत से कर रहे हैं और दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं।

chat bot
आपका साथी