संदेह के घेरे में महिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स, जांच के निर्देश

जागरण संवाददाता इटावा महिला जिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक के ससुर के संक्रमित होन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 11:09 PM (IST)
संदेह के घेरे में महिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स, जांच के निर्देश
संदेह के घेरे में महिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स, जांच के निर्देश

जागरण संवाददाता इटावा : महिला जिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक के ससुर के संक्रमित होने से पूर्व तबीयत खराब होने पर वीगो लगाने गई महिला नर्स को संदेह के घेरे में लेते हुए सीएमएस ने उसे कोरोना जांच कराने के साथ ही क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. अशोक कुमार जाटव ने बताया कि जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक के ससुर जांच में संक्रमित पाए गए हैं। 29 मई को एक स्टाफ नर्स उनको वीगो लगाने गई थी। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से उसे जांच कराने के साथ क्वारंटाइन करा दिया गया है।

86 मरीजों की ओपीडी की थी

डा. बीआर आंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल के महिला अस्पताल में 29 मई को संक्रमित ससुर की बहू जो महिला चिकित्सक है ने 86 महिला मरीजों की ओपीडी की थी। इस बारे में सीएमएस ने उच्च अधिकारियों से परामर्श करना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी