नाइट क‌र्फ्यू में निकले एसएसपी, कहा सख्ती से हो लागू

जागरण संवाददाता इटावा मंगलवार की रात्रि को एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह नाइट क‌र्फ्यू के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:45 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:45 AM (IST)
नाइट क‌र्फ्यू में निकले एसएसपी, कहा सख्ती से हो लागू
नाइट क‌र्फ्यू में निकले एसएसपी, कहा सख्ती से हो लागू

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार की रात्रि को एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह नाइट क‌र्फ्यू के दूसरे दिन पुलिस के साथ शहर में निकले। उन्होंने शास्त्री चौराहा से तहसील चौराहा तक पैदल रूटमार्च किया। दुकानदारों से अपील की गई कि वह रात्रि 9 बजे दुकानें अपनी दुकानें बंद कर दें। उनके साथ एसपी सिटी प्रशांत कुमार व सीओ सिटी राजीव प्रताप भी थे। एसएसपी ने तहसील चौराहा पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नाइट क‌र्फ्यू का आदेश कर दिया गया है। शहर के सभी दुकानदारों को इसका पालन करना है। सड़क पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर कोई भी वाहन नहीं चलने दिया जाएगा। जो लोग आदेश को नहीं मानेंगे उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार इसमें सहयोग करें। ट्रकों की अनलोडिग का मुद्दा उठा पुलिस लाइन्स परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी श्रुति सिंह व एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी लोग सहयोग करें। मास्क, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से नाइट क‌र्फ्यू का पालन करने की अपील की और कहा कि लॉकडाउन जैसी स्थिति न बनने दें। शहर के व्यापारियों व धर्म गुरुओं ने नाइट क‌र्फ्यू में आने वाली समस्याओं को रखा जिसमें रात में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा रोकटोक, व्यापारियों के लिए रात्रि में ट्रांसपोर्टेशन, लोडिग-अनलोडिग का मुद्दा रमजान के चलते मस्जिद में रात्रि दस बजे तरावीह की नमाज पढ़ाकर निकल रहे मौलाना को पुलिस द्वारा रोका जाना आदि समस्याएं सामने हैं। डीएम व एसएसपी ने भरोसा दिया कि चौकी व थाना स्तर पर इन सब मुद्दों से अवगत करा दिया जाएगा और किसी तरह का दुरुपयोग अधिकारों को लेकर नहीं होगा। इस अवसर पर एडीएम जयप्रकाश सिंह, एएसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनंत प्रताप अग्रवाल, शहर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, अनवार हुसैन, कामिल कुरैशी, हाफिज अहमद, अब्दुल हन्नान, मौलाना अब्दुल सुभान, चांद मंसूरी, गुड्डू मंसूरी, भाजपा नेता शरद बाजपेई, कांग्रेस नेता फजल यूसुफ, आकाश दीप जैन, ओमरतन कश्यप, गोरखनाथ वर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी