सिपाही व होमगार्ड पर चाकू व डंडों से हमलाकर किया घायल

जागरण संवाददाता इटावा इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम महतुआ में पति द्वारा प्रताड़ित महिला की सूच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 10:44 PM (IST)
सिपाही व होमगार्ड पर चाकू व डंडों से हमलाकर किया घायल
सिपाही व होमगार्ड पर चाकू व डंडों से हमलाकर किया घायल

जागरण संवाददाता, इटावा : इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम महतुआ में पति द्वारा प्रताड़ित महिला की सूचना पर पहुंचे पीआरवी के सिपाही और होमगार्ड पर महिला और उसके ससुरालीजन ने चाकू और लाठी-डंडे से हमला करके घायल कर दिया। शनिवार रात में हुए हमले में मामला प्रताड़ित महिला को उसके घर पहुंचाने पर ऑटो के 20 रुपये भाड़ा को लेकर था।

महतुआ निवासी सुमित्रा ने पति बबलू द्वारा उत्पीड़न करने पर 1090 पर कॉल किया तो कंट्रोल रूम से निर्देश मिलने पर पीआरवी के सिपाही प्रशांत व होमगार्ड घनश्याम ने संबंधित महिला से संपर्क किया। उसको पति ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया था। इसलिए वह सड़क पर मिल गई। घर से दूरी होने के कारण उसको एक ऑटो पर बिठाकर बाइक सवार पुलिस कर्मियों द्वारा उसके घर ले जाया गया। घर पहुंचने पर सुमित्रा से ऑटो वाले से भाड़ा को लेकर विवाद होने लगा। दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़िता के पति को समझाया जा रहा था। इसी बीच होमगार्ड की नजर वहां मौजूद पीड़िता के देवर दीना के हाथ में लिए चाकू पर पड़ी तो उसने सिपाही प्रशांत को बताया। प्रशांत के चाकू मांगे जाने पर शराब के नशे में पति बबलू, देवर दीना के साथ पीड़िता के अलावा गीता, मीरा व अन्य चार अज्ञात लोगों ने होमगार्ड और सिपाही से झगड़ते हुए उन पर लाठियों, चाकू व डंडा से हमला कर दिया। सिपाही के कमर पर चाकू लगा। दोनों घायल होकर किसी प्रकार वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर एएसपी नगर रामयश, सीओ सिटी वैभव पांडेय, इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक समीर कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक भरथना बलिराज शाही के साथ बसरेहर तथा फ्रेंड्स कॉलोनी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल सिपाही व होमगार्ड का मेडिकल कराने के साथ उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद रविवार को सुमित्रा पत्नी बबलू, मीरा पत्नी भगवानदास तथा गीता पत्नी भूरे को गिरफ्तार किया गया। एएसपी नगर ने बताया कि नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें तीन की गिरफ्तारी कर ली गई है। शेष आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी