पहले दिन 14 केंद्रों पर हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

जागरण संवाददाता इटावा सीबीएसई हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की प्रथम सेमेस्टर की पहले दिन बोड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:47 PM (IST)
पहले दिन 14 केंद्रों पर हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा
पहले दिन 14 केंद्रों पर हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

जागरण संवाददाता, इटावा : सीबीएसई हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की प्रथम सेमेस्टर की पहले दिन बोर्ड परीक्षा मंगलवार को 14 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सिटी को-आर्डिनेटर डा. आनंद ने बताया कि सभी केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को 90 मिनट का समय प्रश्नपत्र को हल करने का व 20 मिनट का समय प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए दिया गया था। उन्होंने बताया कि छात्रों के समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए ओएमआर शीट पर संपूर्ण जानकारी पहले से ही भरी हुई थी। मंगलवार की परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति रही। उन्होंने बताया कि उनके निर्देशन में फादर एंटोनी व एसएन यादव की टीम ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी जगह परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होती पाई गईं। सभी केंद्रों पर सीबीएसई के वरिष्ठ प्रधानाचार्य ने पर्यवेक्षक का उत्तरदायित्व संभाला। एक कक्ष में केवल 12 परीक्षार्थी ही बैठाए गए थे। उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित रहे। शाम पांच से छह बजे तक पोस्ट आफिस के माध्यम से ओएमआर सीट सीबीएसई को भेज दी गई हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने में केंद्र व्यवस्था व पर्यवेक्षक अभिषेक सक्सेना, जोबी जोसेफ, सिराज आलम, अनूप मिश्रा, मनोज यादव, प्रदीप चंद्र पांडेय, डा. हरी नारायण चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार, अवलेंद्र कुमार, कमल कुमार, भाष्कर शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, राउफ अहमद, पंकज शर्मा, ज्योति दुल्हानी, भावना सिंह, डा. निर्मल चंद्र बाजपेई, जेपी सिंह, सौरभ दुबे, देवेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र सेंगर, सुनील कुमार, मनोज अहमद, वेदपाठी तिवारी, वर्षा, एलबी शर्मा, इंदुमती का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी