एसएमजीआई ने लायंस क्लब को हराया

जागरण संवाददाता इटावा इटावा महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:36 PM (IST)
एसएमजीआई ने लायंस क्लब को हराया
एसएमजीआई ने लायंस क्लब को हराया

जागरण संवाददाता, इटावा : इटावा महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन स्पो‌र्ट्स स्टेडियम और एसएमजीआई ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। बुधवार को खेले गए पहले मैच में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम ने टास जीतकर पहले बल्लेबा•ाी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी स्टेडियम की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। जिसमें आशीष यादव ने सर्वाधिक 48 रन, मनु ने 20 तथा ओम ने 18 रनों का योगदान दिया। यूथ क्रिकेट अकेडमी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्ष ने 3, सनी ने 2, राहुल और सूरज ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी यूथ क्रिकेट अकेडमी की टीम निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट पर मात्र 75 रन ही बना सकी और 71 रन से हार गई। यूथ क्रिकेट अकेडमी की ओर से बल्लेबा•ाी करते हुए शुभम ने 30, अकरम ने 15 और साहिल ने 14 रन बनाए। स्टेडियम की ओर से गेंदबाजी करते हुये धर्मेंद्र ने 3, अभय सोलंकी ने 2 और आशीष यादव तथा हेमांग ने एक-एक विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए आशीष यादव को मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच एसएमजीआई क्लब और लायंस क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में एसएमजीआई ने लायंस क्लब को 102 रनों से पराजित किया। एसएमजीआई ने टास जीतकर पहले बल्लेबा•ाी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी एसएमजीआई की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक अश्वनी ने 30 रन, आसिफ ने 28 रन, पवन ने 16 रन तथा विवेक यादव ने 12 रन बनाए। लायंस क्लब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मुन्ना ने 2 विकेट तथा जीशान, करन और आतिफ ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी लायंस क्लब की टीम 10.4 ओवर में मात्र 44 रन ही बना सकी और मैच 102 रनों से हार गई। जिसमें अदनान ने सर्वाधिक 14 रन तथा असद रहमान ने 10 बनाए। एसएमजीआई की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मो आदिल ने 5 विकेट, पवन ने 3 विकेट लिये। पवन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ दि मैच चुना गया। मैच में अंपायरिग बिजेंद्र सिंह और शिवम ने की और स्कोरिग इंद्रजीत सिंह ने की। इस अवसर पर एसएमजीआई के चेयरमैन विवेक यादव, सनसाइन स्कूल के प्रबंधक शिखर चतुर्वेदी, अमरीश प्रताप सिंह, पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, मो. अतीक, सत्य नारायण प्रसाद, आलोक यादव, आशीष यादव, राम, मो. आदिल, कपिल चतुर्वेदी उपस्थित थे। टूर्नामेंट संयोजक वीरेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को सुबह 9 बजे से पहला मैच एसएमजीआई और बेसिक टीचर्स क्लब के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच स्टेडियम और सुदिति ग्लोबल अकेडमी के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी