साहब, सचिव का बेटा कर रहा खाद की कालाबाजारी

संवादसूत्र, ऊसराहार : साहब, सचिव का बेटा समिति पर खाद को ब्लैक में बेचता है जिसके चलते किसानों को खा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:09 PM (IST)
साहब, सचिव का बेटा कर रहा खाद की कालाबाजारी
साहब, सचिव का बेटा कर रहा खाद की कालाबाजारी

संवादसूत्र, ऊसराहार : साहब, सचिव का बेटा समिति पर खाद को ब्लैक में बेचता है जिसके चलते किसानों को खाद नही मिलती है। सहायक निबंधक सहकारिता सुरेश कुमार के समक्ष यह आरोप समथर न्याय पंचायत के ग्रामीणों ने ताखा तहसील क्षेत्र के संतोषपुर पचार की सहकारी समिति के सचिव पर लगाया।

किसानों ने बताया कि खाद मांगने पर सचिव गालियां देकर भगा देता है, उसका बेटा क्षेत्रीय दलालों को खाद देकर ब्लैक मे बेचता है जबकि क्षेत्र के बीस से अधिक गांव के किसान अपने खेतों मे बोआई के लिए डीएपी और यूरिया के लिए भटक रहे हैं। शेखपुर की ग्राम प्रधान नीलम, समथर पंचायत की प्रधान कोमल, दीग के प्रधान कौशल किशोर चौधरी, आढ़रपुरा के प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह सहित अरविद, मनोज कुमार, मुन्ने खां आनंद कुमार सहित कई किसानों ने सहायक निबंधक से यही शिकायत की। सचिव हरगोविद ने बताया शराब पीकर समिति पर आने की बात गलत है, अभी तक जो खाद आई है उसे किसानों को एक से दो बोरी देकर वितरित किया गया है कोई खाद ब्लैक नही की गई है। बेटे को मदद के लिए पास में रखते हैं। सहायक निबंधक सुरेश कुमार ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है दोषी मिलने पर ही सचिव पर कार्रवाई की जाएगी। बोआई के दौरान फिर से खाद की किल्लत ताखा क्षेत्र में एक सप्ताह से किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन ऊसराहार, खरगपुर सरैया, संतोषपुर तथा ताखा की समितियों पर खाद नहीं है। किसान खाद न मिलने के कारण परेशान हो रहे हैं किसान तिलक सिंह यादव प्रवीण शुक्ला अरविद कुमार ने बताया वह खाद के लिए रोजाना समिति पर जाते हैं और खाली हाथ वापस लौट आते हैं। खाद न मिलने से खेत में बोआई प्रभावित हो रही है। ऊसराहार समिति के सचिव राकेश यादव ने बताया छह दिन से खाद नही है डिमांड भेज दी गई है खाद मिलते ही किसानों को वितरित की जाएगी। सहायक निबंधक सुरेश कुमार ने बताया दो दिन में डीएपी की रैक आ रही है जिसे जल्द ही समितियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी