सुबह सात से 11 बजे तक खुलीं दुकानें

जागरण संवाददाता इटावा रविवार को भी साप्ताहिक बंदी के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:57 PM (IST)
सुबह सात से 11 बजे तक खुलीं दुकानें
सुबह सात से 11 बजे तक खुलीं दुकानें

जागरण संवाददाता, इटावा : रविवार को भी साप्ताहिक बंदी के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक फल, दूध, राशन की दुकानें खुलीं। जरूरी सामान लेने के लिए लोग घरों से निकले। 11 बजे के बाद फिर बाजारों में सन्नाटा पसर गया। नौरंगाबाद, नगर पालिका चौराहा, पक्की सराय, साबितगंज, तहसील चौराहा, रामगंज, विजय नगर चौराहा, भरथना चौराहा पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि गली मोहल्लों में लोगों ने दुकानें खोले रखी और बिक्री भी की। इसको पुलिस ने नजरंदाज कर दिया। लाइन पार क्षेत्र में भी भरथना चौराहे के आसपास कुछ लोगों ने सुबह दुकानें खोल ली थीं बाद में उनको बंद कर दिया।

कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में लगी साप्ताहिक बंदी में सबसे अधिक प्रभावित व्यापारी वर्ग हो रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा साप्ताहिक बंदी के दौरान सहालग के मद्देनजर दुकानों में स्टॉक है। ग्राहकों के ऑडर लगे हुए हैं। शादियों में उनको समान देना आवश्यक है, प्रशासन दुकानों से सामान निकालने के लिए एक समय सीमा निर्धारित करे जिससे ग्राहकों को सामान दिया जा सके। साथ ही अचानक हुई साप्ताहिक बंदी में दुकानदारों का कीमती सामान, नकदी आदि दुकानों में बंद हैं। वह उसे निकालकर सुरक्षित कर सके जिससे चोरी आदि की घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने दुकानदारों से प्रशासनिक गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा अनावश्यक कोई दुकानदार बाजारों में न आएं। घरों में रहकर लाकडाउन का पालन करे।

मांग करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महामंत्री ओम रतन कश्यप, अनवार हुसैन, रजत जैन, सरदार मनदीप सिंह, सराफा कमेटी अध्यक्ष मुन्ना बाबू, कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता, अमित तिवारी, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मंसूरी, बीके यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, मुस्तकीम राईन, वैद्य प्राणेश वर्मा, प्रमिला पालीवाल, मु. अनीस, वीएस कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्त्याक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, पावेंद्र शर्मा, गुलशन मेहरोत्रा, जैनुल आबदीन, सैयद लकी, रेडीमेड एसोसिएशन अध्यक्ष अभय टंडन, पंकज शर्मा, गजेंद्र सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अंसारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, मनदीप सिंह, अंबुज त्रिपाठी आदि प्रमुख थे।

chat bot
आपका साथी