शिवपाल के पुत्र आदित्य बने जिला सहकारी बैंक के सभापति

जागरण संवाददाता इटावा मंगलवार को जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) प्रबंध समिति के सभापति पद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:58 PM (IST)
शिवपाल के पुत्र आदित्य बने जिला सहकारी बैंक के सभापति
शिवपाल के पुत्र आदित्य बने जिला सहकारी बैंक के सभापति

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) प्रबंध समिति के सभापति पद पर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के पुत्र व प्रादेशिक सहकारी संघ (पीसीएफ) चेयरमैन आदित्य यादव चुन लिए गए। वहीं, निवर्तमान उप सभापति विश्वनाथ सेंगर के पुत्र नितेंद्र सिंह निर्विरोध उप सभापति निर्वाचित हुए। बैंक अधिकारियों ने पहले सभापति रहे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भावभीनी विदाई दी।

सिटी मजिस्ट्रेट एवं चुनाव अधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने दोनों पदों के लिए मंगलवार सुबह नामांकन प्रक्रिया शुरू की। डीसीबी प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित 14 संचालकों में से आदित्य व नितेंद्र ने सर्वसम्मति से नामांकन दाखिल किए। निर्धारित समय बीतने के बाद चुनाव अधिकारी ने दोनों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। मौके पर मौजूद प्रसपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, जिलाध्यक्ष सुनील यादव, संचालक औरैया के बृजेंद्र बहादुर सिंह, राजनारायण सिंह, बसरेहर ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, कोमल सिंह यादव, पूर्व सीओ रामनाथ सिंह यादव, सुनील यादव बाबी, प्रदीप यादव आढ़तिया आदि ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।

प्रदेश 10 बेहतरीन बैंकों में शामिल

प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं निवर्तमान डीसीबी सभापति शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 13 सितंबर 1988 में इस पद पर आसीन हुए थे। जिले से औरैया के अलग होने के बाद भी लोग नहीं बदले। हमने व उप सभापति विश्वनाथ सेंगर ने इटावा-औरैया की इस बैंक की दोनों जिलों में 27 शाखाएं बेहतर तरीके से संचालित कीं। आर्थिक स्थिति में निरंतर बढ़ोतरी हुई। मुख्य भवन व नौ शाखाओं को निजी भूमि में नए भवनों का निर्माण कराया। हर क्षेत्र में बेहतरीन काम को लेकर प्रदेश की 10 बेहतरीन बैंकों में यह बैंक शामिल है। अब युवा पीढ़ी के नेतृत्व में नई-नई योजनाएं लागू होने से यह बैंक और उन्नति करेगी। बैंक महाप्रबंधक कुलदीप सिंह, अनुभाग अधिकारी सुनील यादव व प्रबंधक दीपक गुप्ता आदि ने विदाई समारोह में प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को माला व स्मृति चिह्न भेंट किया।

chat bot
आपका साथी