हास्टल में मिले वायरल बुखार के सात मरीज

-10 कूलरों में लार्वा मिला दवा का किया छिड़काव जागरण संवाददाता इटावा जिलाधिकारी के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:16 PM (IST)
हास्टल में मिले वायरल बुखार के सात मरीज
हास्टल में मिले वायरल बुखार के सात मरीज

-10 कूलरों में लार्वा मिला दवा का किया छिड़काव जागरण संवाददाता, इटावा : जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने सिविल लाइन स्थित ट्रांजिट हास्टल में जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम को सात मरीज वायरल बुखार के मिले तथा 10 कूलरों में लार्वा मिला। जिला मलेरिया अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि इस समय मलेरिया व डेंगू के मरीज की जगह वायरल बुखार के ही मरीज मिल रहे हैं। सिविल लाइन में संचालित ट्रांजिट हास्टल में जब निरीक्षण किया गया तो सात मरीज वायरल बुखार के पाये गये तथा 10 कूलरों में लार्वा मिला जिसे दवा के माध्यम से नष्ट करा दिया गया। इस मौके पर 20 लोगों की स्लाइड बनाई गई। 40 मरीजों को चेक किया गया। इस मौके पर सहायक जिला मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे, आशीष राना व उनकी टीम रही।

----------

अफसरों की अनदेखी, कर्मियों की मुसीबत

संवादसूत्र, अहेरीपुर : स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की अनदेखी के चलते कस्बा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहेरीपुर पर कार्यरत कर्मियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सुविधाओं के अभाव में रोगियों और कर्मियों के मध्य अक्सर कहासुनी होती है। क्षेत्र में मौसम की मार के चलते वायरल, मलेरिया, सर्दी, जुकाम खांसी, खुजली आदि रोगों से त्रस्त मरीजों की संख्या इस पीएचसी पर ज्यादा हो गई हैं। पीएचसी पर न तो पेयजल है और न वार्डों व अन्य कमरों में बिजली के पंखे तक नहीं है। इसके अलावा अन्य खामियों को लेकर रोगी कर्मियों से झगड़ते हैं। बीते तीन-चार दिनों से बिजली गायब होने से और ज्यादा मुसीबत है। प्रभारी डा. जितेंद्र सिंह चौहान सुबह से अभी तक 26 रोगी देखे गए जिनमें अधिकतर त्वचा रोगी पाए गए। पूर्व में इस अस्पताल की स्थिति काफी बेहतर थी, 200 से 250 मरीज देखे जाते थे। सुविधाओं के अभाव में अधिकतर रोगी झोलाछाप से इलाज कराने को विवश हैं। एंबुलेंस तक की सुविधा नहीं है, क्षेत्रीय जनता ने सीएमओ से इस ओर प्रभावी कदम उठाकर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी