नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी

जागरण संवाददाता इटावा कर्म क्षेत्र महाविद्यालय में सोमवार को नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:47 PM (IST)
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी

जागरण संवाददाता, इटावा : कर्म क्षेत्र महाविद्यालय में सोमवार को नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बीए, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. महेंद्र सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में इस वर्ष से प्रथम वर्ष के प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी।

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा चयन किए गए मुख्य विषय, माइनर विषय, वोकेशनल कोर्स एवं पाठ्य सहगामी पाठ्यक्रम को समझना होगा। उसके बारे में पूरी शिक्षा प्राप्त करनी होगी। नीति के अंतर्गत क्रेडिट सिस्टम भी लागू होगा। उसके आधार पर छात्र-छात्राओं को एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट कोर्स, दो वर्ष के बाद डिप्लोमा कोर्स व तीन वर्ष के बाद वेचलर डिग्री मिलेगी। इसके लिए आवश्यक न्यूनतम क्रेडिट स्कोर की व्याख्या भी की गई है।

उन्होंने अगले सप्ताह होने वाली मिडटर्म परीक्षा के बारे में भी छात्र-छात्राओं को इसकी रूपरेखा बतायी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष गणित डा. एके शर्मा, विभागाध्यक्ष केमिस्ट्री डा. ओम कुमारी, विभागाध्यक्ष भौतिक विभाग प्रो. अरुण, विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र डा. रमाकांत, चीफ प्रोक्टर डा. एसएस यादव, डा. प्रमोद यादव, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डा. उदयवीर सिंह, विभागाध्यक्ष भूगोल डा. सुचित्रा वर्मा, विभागाध्यक्ष हिदी डा. हिमांशु कुमार, वनस्पति विभाग डा. राजवीर सिंह, जंतु विभाग डा. अनिल कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग डा. सुनील सेंगर, इतिहास डा. शैलेंद्र शर्मा, अर्थ शास्त्र डा. पदमा त्रिपाठी, परीक्षा प्रभारी डा. मनोज गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी