बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार, मिलेगा अनुदान

जागरण संवाददाता इटावा कोरोना काल में फैली बेरोजगारी के बीच जिला उद्योग केंद्र बेरोजगार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:32 PM (IST)
बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार, मिलेगा अनुदान
बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार, मिलेगा अनुदान

जागरण संवाददाता, इटावा : कोरोना काल में फैली बेरोजगारी के बीच जिला उद्योग केंद्र बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी योजना लेकर आया है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ युवा उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक 25 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराएगा। इकाई लागत का अधिकतम 35 फीसद तक राशि सरकार अनुदान देगी। शेष बैंक ऋण को सामान्य ब्याज सहित पांच वर्ष में जमा करना होगा। इसके लिए जिला उद्योग केंद्र में आवेदन कर सकते हैं।

उद्योग क्षेत्र के लिए 10 लाख से अधिक तथा सेवा क्षेत्र के लिए पांच लाख रुपये से अधिक निवेश वाली इकाइयों के लिए न्यूनतम कक्षा-8 पास होना चाहिए, जिसमें जन्मतिथि का अंकन होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। योजनांतर्गत उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख तक ऋण दिये जाने का प्रावधान है, जिसमें शहरी क्षेत्र में सामान्य जाति के पुरुष लाभार्थियों को 15 फीसद एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/भूतपूर्व सैनिक तथा दिव्यांग व्यक्तियों को 25 फीसद तथा उसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र में 25 फीसद व 35 फीसद मार्जिनमनी/सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। कुल परियोजना लागत का सामान्य श्रेणी के पुरुष लाभार्थियों द्वारा 10 फीसद तथा अन्य द्वारा पांच फीसद का स्वयं का अंशदान करना होगा। विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र एसडी फील्ड से संपर्क किया जा सकता है।

------

आनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक अभिलेख

ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत जनसंख्या प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, एक फोटो एवं शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

----

प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थियों का चयन कर उनकी फाइल संबंधित बैंक को भेजी जाएगी।

सुधीर कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र

chat bot
आपका साथी