स्क्रव टाइफस के मरीज हुए स्वस्थ, तीन ब्लाकों में लगे शिविर

जागरण संवाददाता इटावा जनपद में स्क्रव टाइफस वायरस के सात नमूने पाजिटिव पाये जाने के बाद अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:14 PM (IST)
स्क्रव टाइफस के मरीज हुए स्वस्थ, तीन ब्लाकों में लगे शिविर
स्क्रव टाइफस के मरीज हुए स्वस्थ, तीन ब्लाकों में लगे शिविर

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद में स्क्रव टाइफस वायरस के सात नमूने पाजिटिव पाये जाने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। यह सभी सात नमूने जसवंतनगर ब्लाक में पाये गये थे जिनमें तीन धरवार गांव में, तीन डूंडपुरा गांव में व एक लुहन्ना गांव में पाया गया था। सातों मरीजों का स्वास्थ्य विभाग ने इलाज शुरू कर दिया था अब वह पूर्णतया स्वस्थ हैं। नये मरीजों में लक्षण पाये जाने पर जांच की तैयारी कराई जा रही है। विभाग के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द जसवंतनगर व भरथना ब्लाक बना हुआ है। ताखा ब्लाक में भी बुखार के मामले ज्यादा पाये गये हैं। स्क्रव टाइफस को लेकर जसवंतनगर व उदी स्वास्थ्य केंद्र से शुक्रवार को तीन-तीन टीमें विभिन्न गांवों में कैंप के लिए भेजी गईं। गुरुवार को अपर निदेशक कानपुर मंडल डा. जीके मिश्रा व सीएमओ डा. भगवान दास ने धरवार गांव का दौरा किया था। इस वायरस की जद में एक से लेकर 16 साल तक के बच्चे सर्वाधिक आ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने केजीएमयू लखनऊ में 31 नमूने जांच के लिए भेजे थे जिनमें से सात पाजिटिव पाये गये हैं। माना जा रहा है अगर और नमूने जांच के लिए भेजे जाते तो इनकी संख्या बढ़ सकती थी लेकिन गैर अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले एक माह में जसवंतनगर व बढ़पुरा ब्लाक में 100 से अधिक मौतें बताई जा रही हैं। इनमें डेंगू, वायरल फीवर भी शामिल है। अब विभाग स्क्रव टाइफस वायरस की रोकथाम के लिए जुटा है। सीएमओ डा. भगवान दास ने बताया कि इसका इलाज संभव है और इसकी दवाई स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गांवों में कार्य करने वाली एजेंसियों को सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि मूसेपुरा गांव में शुक्रवार को शिविर लगाया गया जहां पर वायरल फीवर के केवल छह मामले सामने आए। स्क्रव टाइफस का कोई मामला सामने नहीं आया है। बचाव व सलाह -घरों के आसपास जलभराव न होने दें

-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें

-फुल आस्तीन के कपड़े पहनें, कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले, पुराने टायर में पानी का जमाव न होने दें

-घर के आसपास कोई बड़ा गड्ढा या तालाब है तो उसमें जला हुआ मोबाइल डीजल डालें

-बच्चों को झाड़ियों में न जाने दें

-घर के अंदर जानवरों को न रखें

-नंगे पैर न घूमें एवं जंगली चूहों से बचाव रखें

-घर के आसपास सफाई रखें

-पिस्सू रोधक क्रीम लगाएं, घास के मैदान में न सोएं

-घर के चारों तरफ घास एवं सब्जी वाले पौधों की सफाई करें

-चूहों की जनसंख्या बढ़ने से रोकें

chat bot
आपका साथी