ब्लाक स्तर पर खड़ा किया जाए स्काउट का संगठन

जागरण संवाददाता इटावा स्काउट भवन में जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक जिला मुख्य आयुक्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:42 PM (IST)
ब्लाक स्तर पर खड़ा किया जाए स्काउट का संगठन
ब्लाक स्तर पर खड़ा किया जाए स्काउट का संगठन

जागरण संवाददाता, इटावा : स्काउट भवन में जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक जिला मुख्य आयुक्त राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नोडल अधिकारी कामिनी श्रीवास्तव व सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त शंभू नाथ मौजूद रहे। इस अवसर पर कामिनी श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर ढांचा खड़ा किया जाए जिससे प्रत्येक बच्चे तक स्काउटिग की पहुंच जा जाए। शंभूनाथ ने कहा कि जनपद के वित्तविहीन विद्यालयों में स्काउट दलों का पंजीकरण युद्ध स्तर पर प्रारंभ करते हुए संगठन को मजबूत किया जाए। जिला मुख्य आयुक्त राजेंद्र प्रसाद ने प्रदेशीय पदाधिकारियों के समक्ष संस्था की गतिविधियों को रखा और कोरोना काल में चलायी गई गतिविधियों पर जानकारी दी। आजीवन सदस्यों की सदस्यता बढ़ाने पर विचार किया गया। वित्त विहीन विद्यालयों में दल पंजीकरण पर सहमति बनी। पिछले वर्ष कराये गये प्रशिक्षणों के प्रमाण पत्र अब प्राप्त होने पर खेद प्रकट किया गया। संचालन विपिन कुमार जिला संगठन आयुक्त ने किया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश यादव, जिला आयुक्त गाइड मंजू भदौरिया, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रधानाचार्य गुफरान अहमद व उमेश यादव प्रधानाचार्य, जिला सचिव रविद्र यादव मौजूद रहे।

------------------

शिविर में नौ लोगों को मिली रोशनी

जागरण संवाददाता, इटावा : चौधरी शंकर दयाल दीक्षित स्मारक संस्थान द्वारा संचालित राहतपुर स्थित श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में आर्थिक रूप से कमजोर छह लोगों के निशुल्क मोतियाबिद के ऑपरेशन किये गए। चिकित्सालय के निदेशक राजेन्द्र कुमार दीक्षित ने बताया कि पांच सितंबर को संस्थान की तरफ से चिकित्सालय परिसर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया था जिसमें ऑपरेशन के लिए चिह्नित हुए मरीजों में जुगरामऊ ग्राम के छह लोगों महावीर, दिलासाराम, रूप सिंह, मैकू लाल, राम रतन तथा शारदा देवी की आंखों के मोतियाबिद के आपरेशन किए गए। अस्पताल के कुशल नेत्र सर्जन डा. राहुल सिंह ने अपनी चिकित्सकीय टीम के साथ इन सभी के सफल आपरेशन किए।

chat bot
आपका साथी