कक्षा छह से आठ तक के स्कूल अब कल से खुलेंगे

जागरण संवाददाता इटावा प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा छह से आठ के स्कूलों को सोमवार से खोलने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 05:57 PM (IST)
कक्षा छह से आठ तक के स्कूल अब कल से खुलेंगे
कक्षा छह से आठ तक के स्कूल अब कल से खुलेंगे

जागरण संवाददाता, इटावा : प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा छह से आठ के स्कूलों को सोमवार से खोलने की घोषणा की गई थी वह अब सोमवार से नहीं खुलेंगे। स्कूलों को मंगलवार से खोला जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के कारण शासन ने सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस लिए सोमवार को स्कूल नहीं खुलेंगे, मंगलवार से खुलेंगे। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को होने वाली पीईटी परीक्षा की तैयारी चलती रहेगी। उधर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की 23 अगस्त को होने वाली बीएससी कृषि प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा अब सात सितंबर को होगा जबकि एमएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी सात सितंबर को होगी। यह निर्देश परीक्षा नियंत्रक डा. अंजनी कुमार मिश्रा ने दिए हैं।

chat bot
आपका साथी