शिक्षकों का विद्यालय आवंटन दो को

इटावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:20 PM (IST)
शिक्षकों का विद्यालय आवंटन दो को
शिक्षकों का विद्यालय आवंटन दो को

इटावा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की तैनाती को लेकर दो नवंबर को प्रात: 11 बजे पुरुष अध्यापकों के विद्यालय आवंटन संबंधी आदेश का वितरण डायट परिसर पर प्रात: दस बजे से किया जाएगा। सभी पुरुष अध्यापक समय पर पहुंचने का कष्ट करें। वि. नाली की शिकायत

महेवा : ग्राम पंचायत महेवा की बस्ती महेवा में जल निकास के लिए बनायी गई नाली को बीच में ऊंचा कर लेने व रोके जाने की शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से की है। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत को जांच करने के लिए कहा है। इस संबंध में आनंद कुमार सविता ने दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि आधा दर्जन घरों का पानी उत्तर दिशा में बनी नाली में हमेशा से जाता रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा गली को इंटरलॉक कराया गया है। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को नाली को पाटकर ऊंचा कर लिया गया जिससे पानी वापस लौट रहा है। खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि समस्या का समाधान कराया जाएगा। संसू गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे

महेवा : जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशानुसार आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड से वंचित रह गये लोगों के कार्ड ग्राम पंचायत वीरपुर सलेमपुर में एक नवंबर से तीन नवंबर तक सार्वजनिक कैंप लगाकर बनाए जाएंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर सूचना करेंगे। बीडीओ सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि एक नवंबर से तीन नवंबर तक ग्राम वीरपुर में भी शिविर लगेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. यतेंद्र राजपूत ने सूची गांव की आशा व ग्राम विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दी है। संसू सम्मान समारोह

महेवा : भारतीय स्टेट बैंक में वरिष्ठ लिपिक रामप्रसाद सविता के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उनकी 42 साल की सेवा पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार, अभिषेक चौहान, आदित्य कुमार, सौरभ शर्मा, कुलदीप चतुर्वेदी मौजूद रहे। संसू

chat bot
आपका साथी