अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू

जागरण संवाददाता इटावा प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:46 PM (IST)
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू

जागरण संवाददाता, इटावा : प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की जो योजना लागू की है, उसके लिए हर छात्र के लिए केवाईसी के साथ ऑनलाइन आवेदन की अनिवार्यता की गई है। इसके लिए पात्र छात्र 31 अक्टूबर तक अपने आवेदन कर सकते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 1 से 10 तक के छात्र 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इनको सरकार द्वारा घर पर रहकर पढ़ने के लिए 5 हजार तथा हॉस्टल में रहने पर 10 हजार रुपया वार्षिक दिया जाएगा। इसी प्रकार कक्षा 11 व 12 के लिए छात्र को 12,300 से 13 हजार तक देय है। स्नातक व परास्नातक के लिए 6 हजार से 8,700 रुपया वार्षिक तक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एम. फिल अथवा पीएचडी करने वाले छात्रों को 8500 से 15 हजार रुपया के साथ ही प्रोफेशनल कोर्स करने वालों को अधिकतम 25 हजार घर से तथा हॉस्टल में रहने पर 30 हजार वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए छात्र का केवाईसी खाता होना अनिवार्य किया गया है। आय सीमा एक लाख वार्षिक से ढाई लाख तक मानी गई है।

chat bot
आपका साथी