ऊसराहार में दुकानें खुलने का शेड्यूल तय

ऊसराहर में अब सभी दुकानें साइडवार खुलेंगी। एक दिन एक तरफ की तो दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानों को खोला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:57 PM (IST)
ऊसराहार में दुकानें खुलने का शेड्यूल तय
ऊसराहार में दुकानें खुलने का शेड्यूल तय

संवाद सहयोगी, ऊसराहार : ऊसराहर में अब सभी दुकानें साइडवार खुलेंगी। एक दिन एक तरफ की तो दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानों को खोला जाएगा। उपजिलाधिकारी ताखा नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि कस्बा में एक तरफ की दुकानें सोम बुध और शुक्रवार को और दूसरी तरफ की दुकानें मंगल गुरु और शनिवार को खोल सकेंगे। जिस तरफ की दुकान खोली जाएगी उसके विपरीत दिशा में उस दिन दुकानें बंद रहेगी। मिठाई और सैलून की दुकानें भी खोली जा सकेंगी। दुकानें सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक खुलेंगी। थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि शेड्यूल का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बाजारों का समय कम किया जाए जासं, इटावा : होम्योपैथिक चिकित्सक व व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष डा. आशीष दीक्षित ने जिला प्रशासन से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमितों को देखते हुए बाजारों के समय को कम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाजार अधिक देर तक खुलते हैं इसके कारण लोगों की भीड़ दिन भर रहती है। बाहर से आए लोगों के कारण शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है इस लिए बाजारों को देर तक खोलना उचित नहीं होगा। वैसे भी गर्मी के कारण दोपहर बाद बाजार खोलना उचित नहीं है।

chat bot
आपका साथी