खूनी चौराहा बना सरसईनावर बंबा पुल

संवादसूत्र सरसई नावर ग्वालियर-बरेली हाईवे पर सरसईनावर बंबा पुल बीते दो माह से आए दिन स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:05 PM (IST)
खूनी चौराहा बना सरसईनावर बंबा पुल
खूनी चौराहा बना सरसईनावर बंबा पुल

संवादसूत्र, सरसई नावर : ग्वालियर-बरेली हाईवे पर सरसईनावर बंबा पुल बीते दो माह से आए दिन सड़क हादसे होने से खूनी चौराहा बन गया है। इस पुल के माध्यम से चारों दिशाओं में वाहनों का आवागमन होता है जरा सी चूक हादसों का सबब बन रही है। बीते दो माह में करीब एक दर्जन लोगों ने सड़क हादसे का शिकार होकर जान गंवा ली है।

हाईवे पर तो 24 घंटे लगातार वाहनों का आवागमन होता रहता है। इसी तरह ताखा-बरौना की ओर से भी काफी संख्या में दो पहिया वाहनों का आवागमन होता है। बीती सात मई को इसी पुल चौराहा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की एक साथ मौत होने के बाद हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है अक्सर भाई-बहन, चाचा-भतीजा तथा मामा-भांजा जोड़े सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। ऊसराहार थाना के अंतर्गत इस चौराहा पर बेहतरीन संकेतक और पुलिस की ड्यूटी न होना भी हादसों का सबब माना जा रहा है। संतोष तिवारी, मुन्ना राजेन्द्र, राजू, पंचम सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि बीते दो माह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। यातायात विभाग को इस पुल पर सजगता बरतने के लिए इंतजाम करने चाहिए ताकि हादसों पर अंकुश लग सके।

chat bot
आपका साथी