कोरोना सात..सैफई यूनिवर्सिटी को मिलेंगे रेमडेसिविर के 500 इंजेक्शन

जागरण संवाददाता इटावा कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए प्रयोग में आने वाला इंजेक्शन रेमडे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:20 PM (IST)
कोरोना सात..सैफई यूनिवर्सिटी को मिलेंगे रेमडेसिविर के 500 इंजेक्शन
कोरोना सात..सैफई यूनिवर्सिटी को मिलेंगे रेमडेसिविर के 500 इंजेक्शन

जागरण संवाददाता, इटावा : कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए प्रयोग में आने वाला इंजेक्शन रेमडेसिविर के 500 इंजेक्शन सैफई को 22 अप्रैल तक उपलब्ध हो जाएंगे। शासन ने यूनिवर्सिटी को सीधे इंजेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि जिला स्तर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन अभी उपलब्ध नहीं हैं जबकि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए इंजेक्शन का एलाटमेंट हो गया है। बाजार में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। 12 सिलिडर मंगलवार को खाली हुए थे जो भरने के लिए भेजे गए हैं, शाम तक वह भरकर भी आ गए। जिला अस्पताल की एमसीएच विग में अब कुल मरीज 33 हो गए हैं। इनमें से करीब 10 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है जो उपलब्ध है। फैवीफ्लू गोली का अकाल भी मंगलवार को दिखाई दिया। केमिस्टों के यहां यह गोली उपलब्ध नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी