सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी बना सबसे बड़ा हॉट स्पॉट

जागरण संवाददाता इटावा कोरोना काल में मामले बढ़ने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी जनपद क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:46 PM (IST)
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी बना सबसे बड़ा हॉट स्पॉट
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी बना सबसे बड़ा हॉट स्पॉट

जागरण संवाददाता, इटावा : कोरोना काल में मामले बढ़ने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी जनपद का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। अभी तक शहर के फ्रेंड्स कालोनी में सबसे अधिक मामले निकल कर सामने आए थे। गुरुवार को कोरोना के 191 नए केस आए उनमें अकेले 96 मरीज सैफई क्षेत्र के पाए गए हैं। उनमें भी 75 केस सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के हैं। यूनिवर्सिटी में अब तक करीब 200 के लगभग ऐसे केस चल रहे हैं। गुरुवार को करीब आधा दर्जन डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। इनमें डॉ. अमित सिंह, डॉ. गौरव जैन, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. सुयश अग्रवाल, डॉ. शशि, डॉ. शालिनी, डॉ. विशाल सिंह शामिल हैं। सैंपलिग प्रभारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि जनपद में अब एक्टिव केस 1888 जबकि कुल मरीजों की संख्या 8194 है। गुरुवार को छह लोगों की मृत्यु हो गई इनमें भरथना के 63 वर्षीय अधिवक्ता की सैफई में, तुलसी अड्डा के 35 वर्षीय युवक की घर पर व फ्रेंड्स कॉलोनी के 89 वर्षीय वृद्ध की घर पर मौत हुई है जबकि नुमाइश पंडाल के पीछे रहने वाले 95 वर्षीय वृद्ध व पुरबिया टोला के 60 वर्षीय वृद्ध की महिला अस्पताल एमसीएच विग में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति एमसीएच विग में ग्रामीण क्षेत्र से रेफर होकर आया था उसकी बाहर ही मौत हो गई। सभी का कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक मृत्यु 137 हो चुकी हैं। गुरुवार को शहर में 45 केस, महेवा में सात व इटावा सफारी पार्क में छह केस पाए गए हैं। एक बच्ची एक साल से कम की भी पॉजिटिव मिली है। न्यायाधीश नूहिन जैदी भी पॉजिटिव पाई गई हैं जबकि ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश पालीवाल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी पर कोरोना टेस्टिग के बाद भारतीय स्टेट बैंक उदी शाखा का एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया जिसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। ताखा में फिर निकले 16 संक्रमित संवादसूत्र, ऊसराहार : ताखा में फिर निकले सोलह कोरोना पॉजिटिव मरीज ताखा के रूरिया गांव में छह मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना का संक्रमण अब ताखा के ग्रामीण इलाकों में पैर पसारता जा रहा है। गुरुवार को सरसईनावर सीएचसी पर चालीस मरीजों की कोरोना जांच की गई जिसमें 15 मरीज पॉजिटिव पाए गए। ऊसराहार में भी तीन मरीज पॉजिटिव निकले हैं जिसमें एक थाने का सिपाही भी है। साथ ही दौलतपुरा रूरिया के अलावा कुछ मरीज बाहर के भी पॉजिटिव पाए गए इससे पहले बुधवार को भी 22 मरीज पॉजिटिव निकले थे वहीं ऊसराहार के कोल्ड ड्रिक व्यापारी सुशील गुप्ता की मां का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया। वह नोएडा में अपने छोटे बेटे सुदीप के पास थीं। बुधवार को अचानक तबियत खराब होने पर उनका बीपी कम हो गया और उनकी मौत हो गई। गुरुवार को उनका शव गांव भरतपुर खुर्द में पहुंचा तो गांव में शोक छा गया। ऊसराहर में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। थाने में भी पांच लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया सीएचसी पर आने वाले मरीजों में हल्के लक्षण दिखने पर भी उसकी तुरंत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा सभी लोगों को सुबह योग के धूप में भी रहे गर्म पानी का सेवन करें। अधिवक्ता की मौत संवाद सहयोगी, भरथना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. अमित दीक्षित ने बताया कि मोहल्ला बालूगंज (बृजराज नगर) निवासी एक अधिवक्ता की कोरोना संक्रमित हो जाने के चलते सैफई स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयीं। इधर कोरोना गाइड लाइन के चलते पालिका द्वारा मृतक के परिजनों को चार पीपीई किट देकर उनके शव का विधि विधान के साथ दाह संस्कार कराया।

chat bot
आपका साथी