ग्रामीण क्षेत्र के तालाब ओवरफ्लो,घरों में भरा पानी

संवादसूत्र महेवा बारिश से विकास कार्यों और मनरेगा के तहत तालाबों के सुंदरीकरण की ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:14 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र के तालाब ओवरफ्लो,घरों में भरा पानी
ग्रामीण क्षेत्र के तालाब ओवरफ्लो,घरों में भरा पानी

संवादसूत्र, महेवा : बारिश से विकास कार्यों और मनरेगा के तहत तालाबों के सुंदरीकरण की हकीकत सामने आ गई। राहतपुर में तालाब ओवरफ्लो होने से गांव जलभराव का शिकार हो गया। अन्य कई जगह जलनिकासी न होने से बुधवार को बदहाली का आलम नजर आया। बुधवार की शाम चार बजे तक लगातार बारिश होती रही। बिजली नहीं आयी थी जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्राम पंचायत आनेपुर लीटेपुर, टिलीटिला, नगला शुक्ला, मतिरामपुर गांवों में भी गलियों में घुटनों तक पानी भर गया था। नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड के दोनों तरफ जलभराव हो गया। ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत राहतपुर में स्थित तालाब ओवरफ्लो होने से गांव टापू में परिर्विति हो गया जबकि कई घरों में पानी भर जाने के कारण भवन क्षतिग्रस्त होने का खतरा मड़रा रहा है। पीड़ित विद्याराम, शिवराम सिंह चौहान, जगमोहन सिंह चौहान एवं गुड्डू सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि घरों में पानी भर जाने के कारण हम सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास झाड़ी एवं गंदगी होने के कारण जहरीले कीड़ों और सांप आने का भी डर बना रहता है। विभागीय अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान एवं खंड विकास कार्यालय को भी लिखित रूप से समस्या से अवगत करवा दिया था फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। बच्चे-वृद्ध गिरकर हो रहे चोटिल कस्बा अहेरीपुर में मलिन बस्ती के मेहतरन टोला में जलभराव होने के कारण लोगों को निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे-वृद्ध आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पशुओं को भी निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बड़े दिवाकर, अनिल दिवाकर एवं मनोहर सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार क्षेत्रीय विधायक तथा बीडीओ से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एडीओ पंचायत श्याम बरन राजपूत ने कहा कि लोगों को जलभराव की समस्या से अति शीघ्र निजात दिलाई जाएगी। नाला न होने से करोड़ों की बर्बादी महेवा कस्बा में मुगल रोड के दोनों तरफ जल निकास न हो पाने के कारण जलभराव हो गया है। कस्बे में करोड़ों रुपये से सड़क चौड़ीकरण के साथ सीसी रोड बनाई गई है। पुराने बस अड्डे के पास जो नाला बना हुआ है वह पूर्ण रुप से सफाई न हो पाने के कारण बंद पड़ा है जिसमें जल निकासी ना हो पाने के कारण लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। इससे अभी करोड़ों रुपए की बनी सड़क भी गड्ढों में तब्दील होने की आशंका हो गई है। राजा शुक्ला, देवेंद्र चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, कल्लू तिवारी, चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी, अशोक शास्त्री, राजीव तिवारी आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है कस्बा में नाला निर्माण कराकर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।

chat bot
आपका साथी