टीकाकरण न होने पर राशन की दुकान से लौटाया

संवादसूत्र बकेवर कोरोनारोधी टीकाकरण का औसत कम होने के चलते इसे लेकर अब सख्ती बरत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 05:52 PM (IST)
टीकाकरण न होने पर राशन की दुकान से लौटाया
टीकाकरण न होने पर राशन की दुकान से लौटाया

संवादसूत्र, बकेवर : कोरोनारोधी टीकाकरण का औसत कम होने के चलते इसे लेकर अब सख्ती बरतना शुरू कर दी गई है। शनिवार से शुरू हुए राशन वितरण के दौरान राशन की दुकानों से ऐसे लोगों को लौटा दिया जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। हालांकि कोटा धारक राशनकार्ड धारकों को आश्वासन भी दे रहे है कि टीकाकरण कराने तक उनका खाद्यान्न उनके पास सुरक्षित रहेगा।

महेवा क्षेत्र में अभी तक करीब 70 फीसदी लोगों को ही पहली डोज लगाई जा सकी है। राशन कार्डधारकों के लिए इसकी अनिवार्यता कर दी गई है। अब बिना टीकाकरण किए लोगों को राशन देने से मना कर दिया गया है। जिन लोगों ने अभी टीकाकरण नही कराया ऐसे कार्डधारकों को डीलरों ने वापस कर दिया, जिन्हें टीके नहीं लगे थे।

पूर्ति निरीक्षक विवेक शाक्य ने बताया कि किसी भी राशनकार्ड धारक को राशन से वंचित नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया और वह राशन से वंचित कर दिए गए ऐसे राशनकार्ड धारक राशन डीलर को लिखित आश्वासन दें कि वह निर्धारित समय में टीकाकरण करा लेंगे, उनको यह भी बताना होगा कि अब तक उन्होंने टीकाकरण क्यों नहीं कराया।

chat bot
आपका साथी