बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होना है। प्रशासन तैयारियों में व्यस्त है। पोलिग बूथ पर जाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इस बार चुनाव आयोग सख्त है लिहाजा कुछ बंदिशें भी हैं। हालांकि यह आपके वोट की सुरक्षा के लिए है। लिहाजा वोट डालने जाने से पहले इनका ध्यान रखना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:42 PM (IST)
बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

जासं, इटावा : चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होना है। प्रशासन तैयारियों में व्यस्त है। पोलिग बूथ पर जाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इस बार चुनाव आयोग सख्त है, लिहाजा कुछ बंदिशें भी हैं। हालांकि यह आपके वोट की सुरक्षा के लिए है। लिहाजा वोट डालने जाने से पहले इनका ध्यान रखना होगा। आयोग ने बूथ के अंदर मोबाइल फोन को प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे में अगर आप वोट डालने जा रहे हैं तो अपने फोन को या तो घर पर रखें या फिर बूथ के बाहर ही किसी साथी को सौंप दें। मोबाइल के साथ आप बूथ में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे में बूथ पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि पहले से ही इसका ध्यान रखें। सिर्फ मतदाता पर्ची से वोट नहीं डाल पाएंगे। इसके लिए आपको अपने पास एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी रखना होगा। आयोग ने इसके लिए 12 पहचान पत्रों की सूची जारी की है। इनमें पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य एवं केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंकों एवं डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, श्रम मंत्रालय के तहत मिला स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं आधार कार्ड मान्य होंगे।

chat bot
आपका साथी