इटावा में रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म,दो दिन में आए 150 मरीज

- सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बढ़ी मरीजों की संख्या रैन बसेरा को कराया जा रहा खाली जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:25 PM (IST)
इटावा में रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म,दो दिन में आए 150 मरीज
इटावा में रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म,दो दिन में आए 150 मरीज

- सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बढ़ी मरीजों की संख्या, रैन बसेरा को कराया जा रहा खाली जागरण संवाददाता, इटावा : कोरोना के गंभीर मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया जाता है। एक मरीज को छह इंजेक्शन लगाए जाते हैं। शनिवार की को इसकी उपलब्धता इटावा जिला अस्पताल व सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में खत्म हो गई। यूनिवर्सिटी के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. आदेश कुमार ने बताया कि इंजेक्शन का पुराना स्टाक पड़ा हुआ था। वह दो दिन पहले ही खत्म हुआ है। उन्होंने बताया कि नया स्टाक मंगाया गया है, जल्द ही आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में कोविड अस्पताल में 150 मरीज आ चुके हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके लिए अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं। रैन बसेरा को अस्प्ताल में कन्वर्ट किया जा रहा है। वहीं सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इस इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर चार मेडिकल कंपनियों ने अपनी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इनमें सिपला कंपनी के मोबाइल नंबर 8657311088, हेट्रो कंपनी के मोबाइल नंबर 040-40473535, जुविलियंट के मोबाइल नंबर 9819857718, माइलेन के मोबाइल नंबर 7829980066 पर संपर्क किया जा सकता है। इनकी बेवसाइट को खोलकर ईमेल आइडी पर भी संपर्क किया जा सकता है। टीका लगवाने के बाद कोई गंभीर केस नहीं सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि जनपद में टीका लगवाने के बाद कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है। जनपद में कोरोना से अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होमआइसोलेशन में रहें, देखने में यह आ रहा है कि लोग होम आइसोलेशन में न रहकर बाजार में घूम रहे हैं। इससे व्यवस्था बिगड़ रही है। अगर लोग घर में ही रहेंगे तो महामारी पर काफी काबू पाया जा सकेगा। फिर भी लोग नहीं मानेंगे तो घर के बाहर पोस्टर कोविड का लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी की अनुमति ली जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन की 4500 डोज अभी उनके पास उपलब्ध है। रविवार को 10 हजार डोज और मिलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी