सब्जियों के दामों में गिरावट से राहत

संवादसूत्र बकेवर सब्जियों की महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। नई फसल ने रसोइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:12 PM (IST)
सब्जियों के दामों में गिरावट से राहत
सब्जियों के दामों में गिरावट से राहत

संवादसूत्र, बकेवर : सब्जियों की महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। नई फसल ने रसोई के खर्च के बोझ को हल्का कर दिया है। नया आलू 20 से 25 रुपये किलो में उपलब्ध है। पहले पुराना आलू 20 से 25 रुपये में बिक रहा था। वहीं टमाटर भी 70 से उतरकर 40 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।

पिछले दिनों सभी सब्जियां महंगी थीं। आलू 25 रुपये किलो तक बिक रहा था जबकि टमाटर और प्याज का भाव 70 रुपये तक पहुंच गया था। दीपावली के बाद से प्याज के दामों में तो कमी आना शुरू हो गई, लेकिन आलू और टमाटर स्थिर थे। मंडी में नए आलू की आवक बढ़ते ही इसके दाम में कमी आई है। टमाटर भी 40 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। हालांकि लोग अभी और सस्ते की उम्मीद लगाए हैं। गृहिणी ज्योति दीक्षित बताती हैं कि सब्जियां महंगी होने से पिछले कई माह से रसोई का बजट गड़बड़ा रहा था। अब भाव कम होने से कुछ राहत मिली है। मंजू तिवारी ने बताया कि चार-पांच सदस्यों के परिवार में सब्जी का खर्च माह में दो हजार रुपये पहुंच गया था जो चिता की वजह बन गया था। दर्शन कुशवाहा बताते हैं कि कोल्ड स्टोर से आलू आ रहा था, जिसका भाड़ा निकालकर किसान महंगा बेच रहे थे। नया आलू खेत से आ रहा है। सब्जी बिक्रेता जगराम बताते हैं कि सर्दियों में सब्जी की पैदावार अच्छी होती है। आलू और टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियों के भाव में भी कमी आई है। सब्जियों के दाम (रुपये प्रति किलो में)

सब्जी पिछले सप्ताह अब

फूलगोभी 30 15

बंदगोभी 30 15

प्याज 30 20

मूली 20 10

बैंगन 20 10

गाजर 30 20

हरी मिर्च 60 30

स्रोत-फुटकर दुकानदार

chat bot
आपका साथी