26 अक्टूबर से शुरू होगी नियमित ओपीडी

संवाद सहयोगी सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 महामारी के ²ष्टिगत शासनादेश के क्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:15 PM (IST)
26 अक्टूबर से शुरू होगी नियमित ओपीडी
26 अक्टूबर से शुरू होगी नियमित ओपीडी

संवाद सहयोगी, सैफई : चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 महामारी के ²ष्टिगत शासनादेश के क्रम में पूर्व में स्थगित की गई नियमित ओपीडी सेवा 26 अक्टूबर से शुरू कर दी जायेगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर से ओपीडी में मरीजों को सुबह 09:00 बजे से 02:00 बजे तक देखा जायेगा। इस दौरान टेलिमेडिसन सेवा भी पूर्व की भांति संचालित रहेगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज को कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य है, साथ ही एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार आ सकता है। इस दौरान तीमारदार की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होना भी आवश्यक है। मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्ति से 5 दिन के अंदर तक ही मान्य होगी। यदि कोई मरीज, तीमारदार बिना कोरोना जांच के ओपीडी में दिखाने आ जाता है तो उसे सबसे पहले स्क्रीनिग एरिया में जाकर अपनी स्क्रीनिग करानी होगी। बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के ओपीडी में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। ओपीडी में प्रारम्भिक चरण में प्रतिदिन हर विभाग में चिकित्सकों द्वारा केवल 10 मरीज ही देखे जायेंगे तथा जो भी मरीज, तीमारदार ओपीडी में आएंगे उन्हें हैंडवास एवं शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा। मरीज तथा तीमारदार के चेहरे पर फेस मास्क या कपड़ा मास्क अनिवार्य रूप से लगा हुआ होना चाहिए तभी चिकित्सक द्वारा मरीज को देखा जायेगा। जिस मरीज की हालत अति गंभीर है, ऐसे मरीजों को आपातकालीन विभाग में पूर्व की भांति हफ्ते के सातों दिन चौबीस घंटे देखा जायेगा। नियमित ओपीडी में मरीज को दिखाने हेतु एक दिन पूर्व सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक निम्न विभागों के मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नियमित ओपीडी सेवाओं के लिए विभागवार नंबर एवं दिन -जनरल सर्जरी : 7275254531 सोमवार से शनिवार

-जनरल मेडिसिन : 7275254532 सोमवार से शनिवार

-श्वांस रोग : 7275254533 सोमवार से शनिवार

-बाल रोग : 7275254534 सोमवार से शनिवार

:स्त्री एवं प्रसूति रोग : 7275254535 सोमवार से शनिवार

-नाक, कान गला : 7275254536 सोमवार से शनिवार

-नेत्र रोग : 7275254537 सोमवार से शनिवार

-अस्थि रोग : 7275254538 सोमवार से शनिवार

-चर्म रोग : 7275254539 सोमवार से शनिवार

-मानसिक रोग : 7275254540 सोमवार से शनिवार

-दमा रोग : 7275254541 सोमवार से शनिवार

-न्यूरो सर्जरी : 7275254521 सोमवार, बृहस्पतिवार

-न्यूरोलॉजी : 7275254522 सोमवार, शुक्रवार

-कार्डियो वैस्कुलर थोरेसिक सर्जरी : 7275254523 मंगलवार, बृहस्पतिवार

-प्लास्टिक सर्जरी : 7275254524 शुक्रवार

-आको सर्जरी कैंसर सर्जरी : 7275254525 मंगलवार, शुक्रवार

-पीडियाट्रिक सर्जरी : 7275254526 बृहस्पतिवार

-यूरोलाजी : 7275254527 बुधवार

-कार्डियोलॉजी : 7275254528 सोमवार, बृहस्पतिवार

-रेडियोथैरेपी : 7275254529 बुधवार, शुक्रवार

chat bot
आपका साथी