पल्स ऑक्सीमीटर की बाजार में कालाबाजारी

जागरण संवाददाता इटावा कोरोना में इस्तेमाल होने वाली दवाओं व चिकित्सकीय उपकरणों का खास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:21 PM (IST)
पल्स ऑक्सीमीटर की बाजार में कालाबाजारी
पल्स ऑक्सीमीटर की बाजार में कालाबाजारी

जागरण संवाददाता, इटावा : कोरोना में इस्तेमाल होने वाली दवाओं व चिकित्सकीय उपकरणों का खासा अकाल पड़ गया है। मेडिकल स्टोरों पर या तो यह दवाएं उपलब्ध नहीं है या फिर उपलब्ध हैं भी तो उनकी जमकर ब्लैक की जा रही है। कोरोना के मरीजों का पल्स रेट नापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर बाजार में ढाई हजार रुपये में बिक रहा है। सीएमओ डॉ. एनएस तोमर के सामने शहर की एक महिला रोशनी चौधरी नॉट फॉर सेल का लेबल लगा हुआ पल्स ऑक्सीमीटर लेकर आई। उसने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक मेडिकल स्टोर ने उसे ढाई हजार रुपये में दिया है। जबकि इसकी कीमत मुश्किल से एक हजार रुपये होगी।

रोशनी का भाई झबरापुरा जसवंतनगर में कोरोना पॉजिटिव है। उसी के लिए वह मीटर सुबह से शहर में खोज रही थी। यही हाल रेमडेसिविर इंजेक्शन का है। यह इंजेक्शन मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध ही नहीं है। सीएमओ कार्यालय व सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी इनकी उपलब्धता खत्म हो गई है। सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि उनके द्वारा इंजेक्शन शासन से मांगे गए हैं। जल्द ही 150 इंजेक्शन मिलेंगे। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ने भी इन्हीं इंजेक्शनों को शासन से मांगा है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन के लिए प्राइवेट ठेका दे दिया गया है। ठेकेदार जितने सिलिडर चाहिए होंगे उतने की आपूर्ति करेगा। रोजाना करीब 15 सिलिडरों की जरूरत पड़ती है। इसकी कोई समस्या नहीं है। फैवीफ्लू गोली बाजार से गायब कोरोना के मरीजों को दी जाने वाली फैवीफ्लू गोली बाजार से गायब हो गई है। गोली की मांग इतनी अधिक है कि किसी मेडिकल स्टोर पर यह गोली उपलब्ध नहीं है। 200 एमजी की 34 गोली 1300 रुपये की बाजार में मिलती है। रेलवे स्टेशन के मेडिकल स्टोर संचालक आदर्श वाजपेयी ने बताया कि गोली की डिमांड बहुत है लेकिन बाजार में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए वापोराइजर व नेबुलाइजर भी बाजार में नहीं है और यह नहीं मिल रहे हैं। जबकि डिजिटल थर्मामीटर 150 से 200 रुपये के बीच में उपलब्ध हैं। पल्स ऑक्सीमीटर सहित कोरोना के लिए जो भी जरूरी दवाएं या उपकरण अगर बाजार में कालाबाजारी करते हुए पाए जाएंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वे दुकानों को चेक करें। कालाबाजारी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी।

डॉ. एनएस तोमर, सीएमओ

chat bot
आपका साथी