लोक निर्माण विभाग साढ़े आठ करोड़ से भरेगा गड्ढे

जागरण संवाददाता इटावा बारिश के बाद जनपद की सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं लोक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 04:29 PM (IST)
लोक निर्माण विभाग साढ़े आठ करोड़ से भरेगा गड्ढे
लोक निर्माण विभाग साढ़े आठ करोड़ से भरेगा गड्ढे

जागरण संवाददाता, इटावा : बारिश के बाद जनपद की सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं लोक निर्माण विभाग जनपद के विभिन्न मार्गों पर 760 किमी सड़क पर गड्ढों की भराई करेगा। इसके लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे पहली किस्त के तौर पर विभाग को चार करोड़ रुपये प्राप्त हो गए हैं जनपद के चार डिवीजन द्वारा यह कार्य शुरू कर दिया गया है। गड्ढों को भरने का लक्ष्य 15 नवंबर तक पूर्ण करने का रखा गया है। जनपद में लोक निर्माण विभाग के चार खंड कार्यरत हैं इनमें प्रांतीय खंड, निर्माण खंड, निर्माण खंड एक व निर्माण खंड तीन शामिल हैं। गड्ढा मुक्ति अभियान के लिए प्रांतीय खंड को नोडल खंड बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग के पास जनपद में 3 हजार 60 किमी सड़कें लंबाई में हैं। इनमें से 760 किमी सड़कें इस समय गड्ढायुक्त हैं। 192 किमी सड़कों के नवीनीकरण व विशेष मरम्मत का निर्देश दिया गया है। जनपद में 434 मार्ग ऐसे हैं जो गड्ढायुक्त इस समय बने हुए हैं। लोक निर्माण विभाग ने 845 लाख रुपये का स्टीमेट बनाकर गड्ढों को भरने के लिए शासन को भेजा है जिसमें विभाग को 400 लाख रुपये प्राप्त हो गये हैं। यह कार्य 15 नवंबर तक पूरा किया जाना है। इसके साथ-साथ नेशनल हाईवे दो से बिजौली, लुधियानी, निवाड़ी कला संपर्क मार्ग को भी 16 किमी का विशेष मरम्मत के तहत स्वीकृत किया गया है। इस सड़क को बनाने पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पर कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है। जनपद की 434 सड़कों पर गड्ढे पाये गये हैं, इसका सर्वे कराकर शासन से धन की मांग की गई है। आधा धन गड्ढों को भरने के लिए मिल भी गया है। 15 नवंबर तक गड्ढों को भरने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह कार्य लोक निर्माण विभाग के चारों खंडों में होगा।

एसके गौतम

अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड

व नोडल अधिकारी गड्ढा मुक्ति अभियान

chat bot
आपका साथी