सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए महानगर बस सेवा का प्रस्ताव

जागरण संवाददाता इटावा यातायात पुलिस द्वारा जनपद में जनमानस की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु मह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:36 PM (IST)
सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए महानगर बस सेवा का प्रस्ताव
सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए महानगर बस सेवा का प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, इटावा : यातायात पुलिस द्वारा जनपद में जनमानस की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु महानगर बस सेवा प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसको शासन को भेजा जा रहा है। स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू कराया जाएगा। राजकीय एवं प्राइवेट बस चालकों को सड़क दुर्घटना के कारणों एवं उन कारणों के निवारण हेतु यातायात नियमों का पालन कराये जाने हेतु समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन कर जागरूक किया जाता है।

यह बात एसएसपी आकाश तोमर ने कही। उन्होंने कहा कि जनपद की यातायात पुलिस पूरे वर्ष यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन नियमों को प्रभावी अनुपालन कराने के लिए प्रयासरत रहती है। विशेषकर दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट, तीन सवारी तथा चार पहिया एवं अन्य सवारी वाहनों को सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाने, कोहरे में इंडीकेटर का प्रयोग करने, बैक लाइट एवं रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करने की जानकारी समय-समय पर देती रहती है। नवंबर माह में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों तथा मोटर वाहन अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई है। चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। वर्तमान में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा निजी एवं सवारी वाहनों का प्रयोग बहुतायत किया जा रहा है। जिसके कारण जाम की समस्या आती है। समस्या के निदान हेतु सवारी वाहनों को रूट नंबर आवंटित किए गए हैं ताकि यातायात प्रभावित न हो। सर्दी एवं कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्राली, बस, ट्रक व अन्य सवारी वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर समन्वय स्थापित होगा एसएसपी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए रिफ्लेक्टर टेप, चौराहों पर डेलीनेटर्स-स्प्रिंग पोस्ट लगाए जा रहे हैं। वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलने हेतु आम लोगों को प्रेरित किया गया है। दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर सुधारात्मक कार्रवाई कराई जा रही है शहर क्षेत्र में एकल मार्ग व्यवस्था लागू की गई है। जनपद के विभिन्न चौराहों को एक आदर्श चौराहा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी चौराहा पर पहला प्रयास किया गया है। सवारी वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग व्यवस्था की गई है। शहर में आइटीआइ चौराहा, डीएम चौराहा, एसएसपी चौराहा पर सिग्नल नगर पालिका व पीडब्लूडी द्वारा लगाए गए हैं। इनको ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक चौराहे व मुख्य सड़कों पर संकेतक लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी