सैफई बूथ पर प्रो. रामगोपाल ने डाला सबसे पहले वोट
संवाद सहयोगी सैफई आगरा खंड शिक्षक स्नातक चुनाव के लिए सैफई ब्लॉक परिसर स्थित मतदान
संवाद सहयोगी, सैफई : आगरा खंड शिक्षक स्नातक चुनाव के लिए सैफई ब्लॉक परिसर स्थित मतदान केंद्र पर सबसे पहले सुबह आठ बजे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने वोट डाला। यहां पर तीन बूथ बनाए गए थे जिनमें दो बूथ स्नातक के थे जबकि एक बूथ शिक्षक का था। लगभग ढाई हजार वोट यहां पर डाले जाने थे। सुबह सबसे पहले प्रो. रामगोपाल यादव पहुंचे और उन्होंने अपना वोट डाला। प्रात: 10 बजे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव अपनी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला। प्रात: 11 बजे मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव अपनी मां ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव के साथ वोट डालने पहुंचे। दोपहर 12 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव अपनी पत्नी डा. स्वीटी यादव के साथ वोट डालने पहुंचे। दोपहर एक बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से आकर मतदान केंद्र पर वोट डाला। एसडीएम हेमसिंह, सीओ आलोक प्रसाद, थाना प्रभारी सतीश चंद्र यादव ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। परिवार के कई सदस्यों के नहीं बने थे वोट मुलायम परिवार के एमएलसी चुनाव में कई सदस्यों के वोट नहीं बने थे। जिस कारण से वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सांसद डिपल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, प्रतीक यादव, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव व उनके परिवार के वोट नहीं बने थे जिस कारण वह वोट नहीं डाल पाये। पहली बार भाजपा का बस्ता लगा सैफई में पहली बार भाजपा व आम आदमी पार्टी का बस्ता लगा, जो चर्चा का विषय रहा। लोग इसकी चर्चा करते नजर आये। अलग-अलग पार्टियों के बस्ते लगे होने से पुलिस भी अलर्ट थी। जसवंतनगर से पूर्व प्रत्याशी मनीष यादव पतरे अपने समर्थकों के साथ कई बार पहुंचे और हालचाल लिया। पर्यवेक्षक पी गुरु प्रसाद पहुंचे शाम पर्यवेक्षक पी गुरु प्रसाद आबकारी आयुक्त ने एसडीएम हेमसिंह के साथ मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम से पूछा कि सबकुछ ठीकठाक है कि नहीं। उसके बाद वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ के लिए रवाना हो गये।