कड़ी सुरक्षा के बीच निकली प्रेसिडेंशियल रिहर्सल एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता इटावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कानपुर आगमन को लेकर गुरुवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:21 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच निकली प्रेसिडेंशियल रिहर्सल एक्सप्रेस
कड़ी सुरक्षा के बीच निकली प्रेसिडेंशियल रिहर्सल एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, इटावा : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कानपुर आगमन को लेकर गुरुवार को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को प्रेसिडेंशियल रिहर्सल एक्सप्रेस बनाकर निकाला गया। हर प्वाइंट पर कड़ी मुस्तैदी बरती गई जबकि इटावा जंक्शन पर एसएसपी डा. बृजेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

आज शुक्रवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द दिल्ली सफदरजंग से स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर देहात क्षेत्र में झींझक रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे। उनकी स्पेशल ट्रेन सुरक्षा के साए में गुजरे इसके लिए जनपद की सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन बलरई से लेकर साम्हों तक थोड़ी-थोड़ी दूरी पर 44 प्वाइंट बनाकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एएसपी सिटी प्रशांत कुमार, एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ सिटी राकेश कुमार वशिष्ठ, जीआरपी थाना प्रभारी नौशाद अहमद, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीके शर्मा ट्रेन के निर्धारित समय सुबह 9.42 बजे से करीब आधा घंटा पूर्व ही प्लेटफार्म पर आ गए थे। निर्धारित समय पर ट्रेन आई तो पुलिस बल की सतर्क निगाह चारों ओर लगी हुई थीं। दो मिनट का ठहराव करने के बाद यह ट्रेन रवाना हुई तब फोर्स अपने-अपने निर्धारित प्वाइंट से हटा। कुल मिलाकर रिहर्सल में ही जंक्शन छावनी के रूप में नजर आया। रिहर्सल पूर्ण होने पर एसएसपी डा. सिंह ने पुलिस अधिकारियों तथा फोर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा इसी तरह की मुस्तैदी से बरतकर राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन को पास कराना है। अभी से ही हर प्वाइंट पर कड़ी निगरानी की जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में 55 किमी ट्रैक पर 89 सुरक्षा के प्वाइंट बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी