मोबाइल फोन से शैक्षिक सामग्री बच्चों तक पहुंचा रहे प्रेरणा साथी

जागरण संवाददाता इटावा मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का बेहतर संचालन हो सके इसके लिए वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 11:17 PM (IST)
मोबाइल फोन से शैक्षिक सामग्री बच्चों तक पहुंचा रहे प्रेरणा साथी
मोबाइल फोन से शैक्षिक सामग्री बच्चों तक पहुंचा रहे प्रेरणा साथी

जागरण संवाददाता, इटावा : मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का बेहतर संचालन हो सके इसके लिए विभाग द्वारा प्रेरणा साथी का चयन किया गया था। प्रेरणा साथी वे स्वयं सेवक हैं जो अपने मोबाइल फोन से विभाग द्वारा भेजे जा रहे ई-कंटेंट (शैक्षिक सामग्री) को उन बच्चों तक पहुचते हैं जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है। ये स्वयं सेवक न सिर्फ उस सामग्री को बच्चों तक पहुंचते हैं बल्कि उन्हें उनके पाठों को समझाने का कार्य करते हुए विद्यार्थियों के लर्निंग गैप्स को भरने का कार्य कर रहे हैं। इकदिल क्षेत्र के इन स्वयं सेवक प्रेरणा साथियों के साथ आज स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य राम जनम सिंह ने संवाद किया और उन्हें इस कार्य की महत्ता को समझते हुए पूर्ण मनोयोग से करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जिस कार्य मे युवा शक्ति स्वेच्छा से आगे आ रही है उस कार्य को सफल होने से कोई नही रोक सकता ।शिक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है तथा हमे अपने प्रदेश को एक शिक्षित एवं प्रेरक प्रदेश बनाना है और मिशन प्रेरणा को एक जनांदोलन बनाना है। एसआरजी मीनाक्षी पांडेय ने सभी प्रेरणा साथियों से उनके कार्य में आने वाली कठिनाइयों के विषय में जानकारी ली एवं उन्हें इनके संसाधान भी बताए। उन्होंने कहा कि प्रेरणा साथियों द्वारा किया जाने वाला यह स्वेच्छिक सेवा कार्य देश एवं प्रदेश के विकास के लिए अत्यंत महत्व पूर्ण है। प्रेरणा साथी प्राची ने कहा कि लोग उससे कहते हैं कि इस कार्य के बदले उसे क्या मिल रहा है इसके जवाब में वह हमेशा यह कहती है कि यह कार्य मुझे आंतरिक खुशी देता है एवं अपने देश के लिए किया जाने वाला कार्य मुझे गौरव से भर देता है। अर्चना, इरम आदि प्रेरणा साथियों ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय की शिक्षक नीतू पुरवार ने बताया कि सभी प्रेरणा साथी बहुत उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं एवं मिशन प्रेरणा की ई-कार्यशाला अच्छी तरह संचालित हो रही है।

chat bot
आपका साथी