घर पर पढ़ी नमाज, मनाई ईद

बा बकेवर लखना में मुसलानों ने घर मे ही मनाया।ईद की नमाज ईदगाह पर न पड़कर घरोँ पर ही पढ़ी।ईदगाह स्थल पर नमाज न पढ़ने देने को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा।एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बकेवर लखना ईद की नमाज अदा करने वाले स्थल का निरीक्षण भी किया। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस नियम का पालन का निर्देश शासन है। रमजान में महीने के अलविदा जुमा के दौरान इकदिल में कई लोगों द्वारा मस्जिद में आकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:58 PM (IST)
घर पर पढ़ी नमाज, मनाई ईद
घर पर पढ़ी नमाज, मनाई ईद

संवाद सूत्र, बकेवर : ईद का त्योहार कस्बा व लखना में मुसलमानों ने घर में ही मनाया। ईद की नमाज ईदगाह पर न पढ़कर घरों पर ही पढ़ी। ईदगाह स्थल पर नमाज न पढ़ने देने को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बकेवर, लखना ईद की नमाज अदा करने वाले स्थल का निरीक्षण भी किया। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन व शारीरिक दूरी नियम का पालन का निर्देश शासन से है। रमजान में महीने के अलविदा जुमा के दौरान इकदिल में कई लोगों द्वारा मस्जिद में आकर नमाज अदा करने की घटना के बाद प्रशासन ईद पर मस्जिद ईदगाह जैसे सार्वजनिक इबादत स्थल पर नमाज को लेकर काफी चौकन्ना रहा। इटावा रोड पर स्थित ईदगाह स्थल पर काफी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। लखना में भी ईदगाह स्थल बाईपास पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। अहेरीपुर में मस्जिद ईदगाह पर फोर्स तैनात रहा। जिससे लोग आकर सामूहिक रूप से नमाज न पढ़ें। बकेवर, लखना, अहेरीपुर में मुसलानों ने अपने घरों के अंदर ही ईद की नमाज अदा कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी। यही नहीं नमाज के बाद लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आपस में एक दूसरे को दूर से ही ईद की मुबारक बाद दी। उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह, सीओ आलोक प्रसाद, थाना प्रभारी बकेवर बचन सिंह मय फोर्स नमाज के दौरान क्षेत्र में फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे। संवाद सूत्र, महेवा के अनुसार : कस्बा अहेरीपुर में ईद की नमाज घर पर ही लोगों ने पढ़ी। मस्जिद में केवल मौलाना अब्दुल हलीम व मौलाना अब्दुल रसूल ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की व देशवासियों के लिए खुशियों को अल्लाह से मन्नत मांगी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी गोविद हरी वर्मा, चौकी प्रभारी महेवा, चितन कौशिक मौजूद रहे। प्रधान प्रतिनिधि बबलू मंसूरी ने गांव में भ्रमण कर लोगों से घर में ही ईद मनाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी