भाजपा नेता से मारपीट में प्रधान पर मुकदमा

संवादसूत्र ऊसराहार एडीजी कानपुर के निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर सायरन लगी गाड़ियों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:22 PM (IST)
भाजपा नेता से मारपीट में प्रधान पर मुकदमा
भाजपा नेता से मारपीट में प्रधान पर मुकदमा

संवादसूत्र, ऊसराहार : एडीजी कानपुर के निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर सायरन लगी गाड़ियों को लेकर विजय जुलूस निकाले जाने और भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट करने के मामले में कुदरैल प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विजय जुलूस में शामिल गाड़ियों और शामिल लोगों को चिह्नित करने में जुटी है। विकास खंड ताखा के कस्बा ऊसराहार निवासी जिलेदार सिंह कुदरैल ग्राम पंचायत से प्रधान निर्वाचित हुए हैं जबकि उनके पुत्र संजीव कश्यप की पत्नी विनीता देवी नगरिया खना बांध से प्रधान निर्वाचित हुईं हैं। उनकी पुत्री उमाकांती बम्हनीपुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद का चुनाव लड़ी थी, जिन्हें भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष प्रशांत तिवारी की पत्नी शिवा तिवारी ने पराजित कर दिया था। मंगलवार की सुबह जिलेदार सिंह और उनके पुत्र संजीव कश्यप के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग लक्जरी गाड़ियों में हूटर लगाकर विजय जुलूस लेकर बम्हनीपुर गांव पहुंच गए, जहां पर उनकी पुत्री को पराजित करने वाले प्रशांत तिवारी के घर पर विवाद हो गया। इस संबंध में वायरल हुए वीडियो का एडीजी कानपुर भानु भास्कर ने संज्ञान लिया तो हरकत में आई ऊसराहार थाना पुलिस ने मामले में मौके पर जाकर जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने पर प्रशांत तिवारी की तहरीर पर कुदरैल ग्राम प्रधान जिलेदार सिंह और उनके पुत्र संजीव कश्यप के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने, बिना अनुमति के जुलूस निकालने आदि की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अमर पाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर गाड़ियों और शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी