पहले दिन पहुंची शिकायतों में अधिकांश जमीन की

संवादसूत्र बकेवर शनिवार को थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह व एसएसपी डा. बृजेश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:31 PM (IST)
पहले दिन पहुंची शिकायतों में अधिकांश जमीन की
पहले दिन पहुंची शिकायतों में अधिकांश जमीन की

संवादसूत्र, बकेवर : शनिवार को थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह व एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। कुल 15 शिकायतें आयीं जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी हेमसिंह व सीओ भरथना विजय सिंह द्वारा लोगों की शिकायतें सुनी जा रही थीं। सिविल लाइन थाने में कुछ देर शिकायतें सुनने के बाद जिलाधिकारी श्रुति सिंह व एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह थाना परिसर में पहुंच गये। हलूपुरा गांव के चौकीदार राधेश्याम ने उनकी जमीन नाम होने के बाद भी परिवार वालों के द्वारा न जोतने देने की शिकायत की गई। ग्राम पंचायत फतेहपुरा की प्रधान पूनम चौहान की तरफ से ग्राम पंचायत की जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई। नगला शुक्ल से चकरोड पर भी कब्जे की शिकायत की गई। ग्राम शाला चंदपुरा की सुशीला देवी गुप्ता ने सरकारी पट्टे की जगह पर शौचालय न बनने देने की शिकायत की। उनकी शिकायत पर लेखपाल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शौचालय का निर्माण शुरू कराया गया। पूर्व प्रधान हर्राजपुर राजेंद्र ऋषीश्वर ने गांव में हाट चबूतरा बने होने पर भी बकेवर-भरथना मार्ग के किनारे सब्जी बेचे जाने की शिकायत की। डीएम ने नावार्ड के अधिकारियों से बात कर समाधान का भरोसा दिया। नगला कले के ग्राम प्रधान विवेक यादव ने गांव में चकरोड न बनने देने की शिकायत की। एसएसपी ने थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को पांच दिन के अंदर समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। नायब तहसीलदार विशाल यादव, ईओ नगर पंचातय बकेवर अजय कुमार, एसएसआई संजय दुबे, लेखपाल आशीष शर्मा, सुधीर चतुर्वेदी, राघव यादव, सुखराम सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुनी फरियाद बसरेहर : थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रितुप्रिया, सदर तहसीलदार गजराज सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। सात शिकायतें आयीं जो सभी जमीनी विवाद से संबंधित थीं। दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। पांच मामलों में टीम भेजी जाएगी और उसके अनुसार कार्रवाई होगी। अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि थाना समाधान दिवस पुन: चालू कर दिये गये हैं। अब जनता को थाने पर ही न्याय मिलेगा। थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव, एसआइ इंदुहसन भगवान सिंह मौजूद रहे। एसडीएम ने सुनी शिकायतें जसवंतनगर : थाना परिसर में शनिवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत थाना समाधान दिवस उप जिलाधिकारी नंदप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में हुआ और थाना बलरई में तहसीलदार श्रीराम यादव ने थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की। आधा दर्जन फरियादियों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की। सभी राजस्व विभाग से संबंधित थीं। एक मामले का निस्तारण कर दिया गया। सीओ राजीव प्रताप सिंह, थाना प्रभारी अमरपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज दर्शन सिंह सौलंकी मौजूद रहे। बलरई में एक शिकायत आयी। थाना प्रभारी मुकेश चौहान मौजूद रहे। संवादसूत्र, वैदपुरा के अनुसार : तीन शिकायतें आयीं। तहसीलदार सैफई प्रभात राय, नायब तहसीलदार सूरज प्रताप, थाना प्रभारी अमर मणि त्रिपाठी ने शिकायतों का निस्तारण किया। क्षेत्रीय लेखपाल राहुल यादव मौजूद रहे। संवादसूत्र, चकरनगर के अनुसार : एसडीएम सत्यप्रकाश ने लोगों की शिकायतें सुनीं। नौगवां गांव से एक शिकायत आयी। सहसों थाने में दो शिकायतें आयीं एक का निस्तारण हुआ।

chat bot
आपका साथी