मित्र पुलिस की भूमिका में नजर आई पुलिस

जागरण संवाददाता, इटावा : रविवार को पुलिस मित्र पुलिस की भूमिका में फिर नजर आई। पुलिस लाइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 10:57 PM (IST)
मित्र पुलिस की भूमिका में नजर आई पुलिस
मित्र पुलिस की भूमिका में नजर आई पुलिस

जागरण संवाददाता, इटावा : रविवार को पुलिस मित्र पुलिस की भूमिका में फिर नजर आई। पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में परिवार परामर्श केंद्र पर 18 परिवारों के मध्य समझौते कराकर उन्हें बिखरने से बचाया गया। पति-पत्नी के बीच कतिपय गलतफहमियों और अहंकार के चलते छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाता है। साथ ही दोनों परिवारों के बुजुर्ग माता-पिता व परिवार के सदस्य बिखराव और तनाव का दर्द झेलते हैं।

रविवार को केंद्र पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एसपी सिटी डा. रामयश ¨सह के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा, केके महाविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डा. शैलेंद्र कुमार शर्मा व चित्रा परिहार के प्रयासों से कुल 41 परिवारों के मध्य बातचीत की गई जिनमें से 18 परिवारों को टूटने से बचाया गया और उन्हें आपस में रहने के लिए तैयार किया गया। जबकि 14 प्रकरणों में अगली तिथि देते हुए उन्हें पुन: वार्ता के लिए बुलाया गया है। इस अवसर पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस की सकारात्मक एवं मित्र छवि की अभिवृद्धि हेतु परिवार परामर्श केंद्र के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए समिति के सदस्यों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे ही कार्यों से समाज को जोड़ा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी