बेखौफ बदमाशों के सामने पुलिस असहाय

संवादसूत्र ऊसराहार लगातार चोरी-लूट की घटनाओं पर पुलिस पर्दा डालकर बदमाशों के हौ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:18 PM (IST)
बेखौफ बदमाशों के सामने पुलिस असहाय
बेखौफ बदमाशों के सामने पुलिस असहाय

संवादसूत्र, ऊसराहार : लगातार चोरी-लूट की घटनाओं पर पुलिस पर्दा डालकर बदमाशों के हौंसले बुलंद कर रही है। लगता है इस क्षेत्र में बदमाशों का इको कार गिरोह सक्रिय है, जो पुलिस की निष्क्रियता के चलते दौलतपुर गांव से दिव्यांग की चार बकरियां कार में डालकर ले गया। इससे दो दिन पहले कार सवार गिरोह गल्ला आढ़ती की गोलक ले उड़ा था। इसके अलावा अन्य कई इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करती उल्टे पीड़ित को ही डॉटकर अपमानित कर रही है। क्षेत्र में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो चला है। बीते सप्ताह से लुटेरे और चोर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं, उनकी सक्रियता को पुलिस भी बल देने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है क्योंकि पुलिस मामले दर्ज ही नहीं कर रही है। जो पीड़ित रिपोर्ट दर्ज करने के लिए ज्यादा जोर देता है तो उसे हड़काकर अपमानित करके थाना से भगा दिया जाता है। इससे अपराधियों मे पुलिस का कतई खौफ नहीं है। बीते बुधवार की रात थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव मे रात बारह बजे इको कार पर सवार बदमाशों ने दिव्यांग महेंद्र की चार बकरियों को घर के दरवाजे से उठाकर कार में डाल लिया। दिव्यांग ने शोर मचाया तब तक बदमाश फरार हो गए। इको कार पर सवार बदमाशों ने दो दिन पहले ही इसी गांव से एक किमी दूर सरसईनावर में गल्ला आढ़ती ओमजी गुप्ता की 15 हजार रुपये से भरी गोलक इसी तरह सरेआम उठा ली थी। आढ़ती ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे पूर्व ऊसराहार में लहसुन आढ़ती सुशील कुमार गुप्ता की गोलक से सवा लाख रुपये व प्रधान राजीव गुप्ता की बाइक कस्बा के तिराहे से चोरी हो चुकी है। भरतिया कोठी के रोहित यादव और उनकी पत्नी को बाइक सवार लुटेरों ने लूटा और इसकी रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की गई। कोई रिपोर्ट तक न होने से अपराधी बेखौफ हैं। थानाध्यक्ष गगन कुमार गौड़ का कहना है कि बकरी चोरी व अन्य मामलों की कोई सूचना नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी